Bareilly News

वन, पर्यावरण राज्य मंत्री डॉ. अरुण कुमार का भतीजा जानलेवा हमले, रंगदारी मांगने और तोड़फोड़ में गिरफ्तार

BareillyLive. । यूपी के वन, पर्यावरण राज्य मंत्री डॉ. अरुण कुमार के भतीजे अमित सक्सेना को बरेली पुलिस ने जानलेवा हमले, रंगदारी मांगने और तोड़फोड़ के मामले में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई शासन द्वारा मामले का संज्ञान लेने पर की। इससे पूर्व मामले की जानकारी, तहरीर और सीसीटीवी फुटेज होने के बावजूद पुलिस कार्रवाई में ढील बरतती रही।

घटनाक्रम के अनुसार वन मंत्री के भतीजे अमित सक्सेना तथा उसके साथियों ने बीती 11 अक्टूबर की रात बरेली के प्रेमनगर क्षेत्र के जनकपुरी इलाके में सत्कार रेस्टोरेण्ट पर जमकर बवाल किया और तोड़फोड़ की। पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो गया। सत्कार रेस्टोरेण्ट के संचालक नरेश कश्यप हैं। नरेश कश्यप के मुताबिक पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है। हंगामे के बाद नरेश कश्यप कार्रवाई की मांग पर अड़ गए। हालांकि पुलिस जांच की बात कहकर कार्रवाई में हीलाहवाली करती रही। नरेश कश्यप का आरोप है कि अमित आए दिन वह हंगामा करता है।

मामले की जानकारी शासन तक पहुंची तो शासन के सख्त निर्देश के बाद बरेली के एसएसपी अखिलेश चौरसिया ने एसपी सिटी, सीओ सिटी तथा प्रेमनगर थाना पुलिस को पूरे प्रकरण में कार्रवाई के निर्देश दिये। इसके बाद आनन-फानन में मंत्री के भतीजे को आधी रात गिरफ्तार कर लिया गया। बताया जा रहा है कि पहले पुलिस सीसीटीवी फुटेज के चलते रिपोर्ट तो दर्ज की लेकिन उसमें से जानलेवा हमले की धारा निकाल दी। लेकिन बाद में वादी के अड़ने और शासन की सख्ती के बाद मुकदमे में धारा जोड़ी गयी।

अमित सक्सेना को गिरफ्तार करने में इंस्पेक्टर क्राइम प्रेमनगर मेहर सिंह, चौकी प्रभारी डेलापीर विकास यादव, चौकी प्रभारी आवास विकास अजय शुक्ला शामिल रहे। यूपी पुलिस के प्रवक्ता के अुनासार घटना में प्रयुक्त लग्जरी कार भी बरामद कर ली गई है। अमित सक्सेना का आपराधिक रिकॉर्ड डीसीआरबी से पता किया जा रहा है। अमित सक्सेना के फरार साथियों की तलाश में दबिश जारी है। उन्हें भी शीघ्र ही गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

अमित पर पहले भी लगे हैं मारपीट के आरोप

बता दें कि इसी साल जून में अमित सक्सेना पर होम गार्ड की बुरी तरह पिटाई करने का आरोप लगा था। अमित सक्सेना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वो और उनके दोस्त होम गार्ड की पिटाई करते दीख रहे थे। मामला पांच जून का था। होमगार्ड ओमेंद्र ने आरोप लगाया था कि डेलापीर मंडी गेट के सामने एक चाय की टपरी पर वो चाय पी रहे थे। इस दौरान अंकित और उसके दोस्त ने उन्हें बेवजह पीटा। होमगार्ड के मुताबिक जब उन्होंने विरोध किया तो दोनों ने उन्हें जमीन पर गिराकर आधे घंटे तक उसकी पिटाई की।

प्रदेश के वन मंत्री डॉ अरुण कुमार सक्सेना का भतीजा अमित सक्सेना इससे पहले भी चर्चा में रहा है। अमित सक्सेना वन मंत्री डॉ अरुण कुमार के भाई अनिल कुमार सक्सेना का बेटा है।

Vishal Gupta 'Ajmera'

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

2 weeks ago