बदायूं। “विकास की प्रथम सीढ़ी किसान है। गांव का विकास होगा और किसान खुशहाल होगा तो भला देश की तरक्की कौन रोक पाएगा।” यह बात उत्तर प्रदेश के नगर विकास राज्यमंत्री महेश चन्द्र गुप्ता ने कही। वे शनिवार को अपने कैंप कार्यालय पर गरीबों को कंबल बांट रहे थे। इस कार्यक्रम के बाद वह जिले के विभिन्न स्थानो पर विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण करने निकल पड़े।

नगर विकास राज्यमंत्री ने ग्राम नरखेड़ा, चन्दोरा एवं पालियाझंडा में पंचायत भवन का शिलान्यास एवं सामुदायिक शुलभ शौचालय का लोकार्पण किया। ग्राम मोहम्मदी में सामुदायिक शुलभ शौचालय एवं सीसी रोड का लोकार्पण किया। इस मौके पर राज्यमंत्री ने कहा कि लोग उनकी संपत्ति के बारे में पूछते हैं तो वह उन्हें बता देना चाहते हैं कि उनकी संपत्ति उनके विधानसभा क्षेत्र के लोग हैं।

उन्होंने सरकार की संचालित योजनाओं के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि घर की इज्जत इसी में है कि शौच के लिए लोग खेत में नहीं, बल्कि शौचालय में जाएं। उन्होंने सभी को संकल्प दिलाया कि कोई भी खुले में शौच को नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि पंचायत भवन का शिलान्यास होने से ग्रामीणों को अब परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा और उनके काफी काम आसान हो जाएंगे। ग्रामीण क्षेत्रों को ध्यान में रखकर ही सरकार विभिन्न योजनाओं का संचालन कर रही है। गांव का विकास होगा तभी देश का विकास होगा। देश के विकास की प्रथम सीढ़ी देश का किसान है। जिस प्रकार से सरकार की योजनाएं चल रही हैं, उससे तय है कि भारत को विश्वगुरु बनने से कोई नहीं रोक पाएगा। अच्छा सोचो-अच्छा होगा, आज नहीं तो कल होगा।

error: Content is protected !!