अब सस्ती दरों पर शहर भर में मौजूद रहेंगी एम्बुलेन्स

बरेली, 28 जनवरी। अब शहर में कोई भी मरीज एम्बुलेन्स पहुंचने में देरी के चलते अस्पताल देर से नहीं पहुंचेगा। शहर में 30 चिन्हित स्थानों पर एम्बुलेन्स खड़ी रहेंगी। इनमें जीपीएस सिस्टम लगा हुआ है। शहर को यह उपहार दिया है मिशन अस्पताल ने। अस्पताल की योजना जिले भर में इसी तरह की 100 एम्बुलेन्स तैनात करने की है। गुरुवार को इन एम्बुलेन्स को आईजी विजय सिंह मीना ने झण्डी दिखाकर रवाना किया।

मिशन अस्पताल के चेयरमैन उमेश गौतम के अनुसार अभी भी सभी अस्पतालों में एम्बुलेन्स हैं, लेकिन वे मरीज को अपने ही अस्पताल में लेकर जाती हैं। मिशन द्वारा शुरू की गयी एम्बुलेन्स सेवा से मरीज शहर में अपनी पसंद के किसी भी अस्पताल में जा सकता है। इसके लिए शुल्क भी 500 से 800 रुपये निर्धारित कर दिया गया। रेट लिस्ट प्रत्येक एम्बुलेन्स में लगायी गयी है। यह बेरोजगारी कम करने की दिशा में भी एक प्रयास है।

क्रिटिकल केयर के संयोजक एसई हुदा ने बताया कि एम्बुलेन्स की खास बात है कि अगर इस एम्बुलेन्स से मिशन अस्पताल मरीज आता है तो वह निःशुल्क है। अगर दूसरे अस्पताल में जाता है तो उसके लिए किराए की सूची एम्बुलेन्स में लगाई गई है।

आईजी श्री मीणा ने कहा कि यह मिशन अस्पताल की एक विशेष पहल है, इससे अस्पताल तक मरीज को ले जाने में लूट कम होगी। इसके अलावा शहर भर में एम्बुलेन्स की मौजूदगी से मरीज समय रहते अस्पताल पहुंच सकेंगे। डीआईजी आशुतोष कुमार ने भी अस्पताल की इस सेवा की सराहना की। इस मौके पर बड़ी संख्या में अन्य गणमान्य नागरिक एवं अस्पताल कर्मचारी उपस्थित रहे।

bareillylive

Recent Posts

उर्से मदारी में सपाइयों ने की शिरकत, दरगाह फ़ातेह अजमेर पहुँच कर की चादर पोशी

Bareillylive: समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी पार्टी नेताओं के एक प्रतिनिधि मंडल…

29 mins ago

खंडेलवाल कॉलेज में स्वभाव और संस्कार स्वच्छता सेवा पर हुआ अतिथि व्याख्यान

Bareillylive : खंडेलवाल कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट साइंस एंड टेक्नोलॉजी बरेली में *स्वभाव और संस्कार स्वच्छता…

59 mins ago

एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर का हुआ निधन

Bareillylive : एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर निशांत गंगवार…

6 hours ago

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

20 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

20 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

20 hours ago