Mission Shakti Awareness rally on women's self-respect and self-reliance in St. Maria goretti college

बरेली @BareillyLive. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर बरेली में भी मिशन शक्ति के चौथे चरण की शुरुआत हो गई है। इसके तहत आज गुरुवार को सेंट मारिया गोरेट्टी इंटर कॉलेज में महिला स्वाभिमान और स्वावलंबन को लेकर जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को आईजी रेंज डॉ. राकेश सिंह और एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

महिला सुरक्षा, स्वावलंबन एवं सशक्तिकरण

अभियान मिशन शक्ति फेज-4 के तहत सेंट मारिया गोरेट्टी इंटर कॉलेज में इस जन जागरूकता रैली का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। आईजी रेंज डॉ. राकेश सिंह और एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने छात्राओं को मिशन शक्ति के उद्देश्यों को विस्तार से बताया। साथ ही महिला सुरक्षा, स्वावलंबन एवं सशक्तिकरण के प्रति प्रोत्साहित किया। इसके बाद जागरुकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

Mission Shakti Awareness rally on women's self-respect and self-reliance in St. Maria goretti college

मिशन शक्ति जागरुकता सम्बन्धी पंपलेट भी बांटे

कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को मिशन शक्ति जागरुकता संबंधी पम्पलेट भी वितरित किये गये। इसके बाद आईजी व एसएसपी ने कॉलेज परिसर में वृक्षरोपण कर पक्षियों के लिए दाना-पानी रखा। कार्यक्रम के दौरान एसपी सिटी राहुल भाटी, सीओ प्रथम श्वेता यादव, संबंधित पुलिस अफसर, कॉलेज के शिक्षक एवं पदाधिकारीगण और छात्राएं उपस्थित रहीं।

By vandna

error: Content is protected !!