Bareilly News

बदायूं में मिशन शक्ति, साइबर सुरक्षा, मिशन लाइफ जन जागरूकता संगोष्ठी एवं रैली

सभी हारने वाले विजेता होते हैं, जब तक कि प्रयास नहीं छोड़ते : मण्डलायुक्त

बदायूँ @BareillyLive. बदायूं के ब्लूमिंग डेल्स स्कूल में मिशन शक्ति, साइबर सुरक्षा जागरूकता और मिशन लाइफ योजना के अंतर्गत वृहद जन जागरूकता संगोष्ठी एवं रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में पुलिस महानिरीक्षक, जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मौजूद रहे।

अपने सम्बोधन में मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने कहा कि सभी हारने वाले विजेता होते हैं, जब तक कि प्रयास नहीं छोड़ते। बच्चों को लगातार परिश्रम करते रहना चाहिए तथा अपनी असफलताओं से सीखकर आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने बच्चों को पुरस्कृत व सम्मानित भी किया।

मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने कार्यक्रम समस्त सहभागियों, पुरस्कृत बच्चों एवं मिशन शक्ति के अंतर्गत प्रशस्ति पत्र पाने वाली महिला इंस्पेक्टर और सिपाहियों को बधाई दी। उन्होंने कक्षा 10 व कक्षा 12 में सर्वाधिक अंक व अच्छा प्रतिशत प्राप्त करने वाले बच्चों को शुभकामनाएं दीं। मण्डलायुक्त ने कहा कि मिशन लाइफ एक भारत सरकार का बहुत ही महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है। इसका मुख्य उद्देश्य अपने प्राकृतिक संसाधनों (नेचुरल रिसोर्सेज) का समझदारी व विवेकपूर्ण तरीके से उपयोग करना है।

मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने कहा कि पहला उद्देश्य है ऊर्जा की बचत, दूसरा पानी की बचत, तीसरा सिंगल यूज प्लास्टिक में कमी करना, चौथा बायोडिग्रेडेबल कचरे में नॉन बायोडिग्रेडेबल कचरे को नहीं मिलाना, पांचवा अपशिष्ट को कम करना, छठा पुनः नवीनीकरण (रिसाइक्लिंग) व सातवां उद्देश्य है कि ई-वेस्ट को कम करना है। इन बातों को क्रमशः रिपीट करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया।

मंडलायुक्त द्वारा कराए गए इस टैस्ट (गेम) में विद्यालय की तनिष्का सक्सेना ने सभी सातों उद्देश्य रिपीट किए। उसके बाद प्रयास करने वाली इसी विद्यालय की दातागंज शाखा की कक्षा 10 की छात्रा निलाक्षी गुप्ता तथा कक्षा नौ की छात्रा अलवीरा खान रहीं। इन तीनों को मंडलायुक्त ने प्रशस्ति पत्र व मेडल पहनाकर सम्मानित किया।

विशिष्ट अतिथि पुलिस महानिरीक्षक राकेश सिंह ने कहा कि मिशन लाइफ एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है जिसमें विभिन्न बिंदुओं पर कार्य कराया जा रहा है। सभी को इसमें सहयोग करना चाहिए व बताए गए दिशा निर्देशों का पालन करना चाहिए।

जिलाधिकारी मनोज कुमार ने बच्चों से कहा कि वह नियमों का पालन करें और करवाएं तथा आमजन को प्रेरित करें। बताया कि मिशन लाइफ के अंतर्गत यह जनपद में चौथा कार्यक्रम है। वे सभी में प्रतिभागी रहे हैं। उन्होंने कहा कि साइबर क्राइम जागरूकता आवश्यक है। आज मोबाइल का उपयोग बढ़ गया है। मोबाइल का उपयोग सीमित समय के लिए शैक्षिक जानकारी हेतु किया जाना उचित है। तकनीक का उपयोग शैक्षिक उन्नयन व ज्ञान उपार्जन के लिए करें।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. ओमप्रकाश सिंह ने पुलिस विभाग से संबंधित आवश्यक नम्बरों जैसे 112, 1090 आदि के बारे में जानकारी दी। कहा कि मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती। इसके बाद मंडलायुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने स्कूल परिसर में पौधारोपण भी किया। गर्मियों को देखते हुए उन्होंने पक्षियों के लिए पानी व चुगने के लिए दाने की व्यवस्था भी की।

इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट बृजेश कुमार सिंह, एसपीआरए अजय प्रताप, एसपी सिटी एके श्रीवास्तव, जिला सूचना अधिकारी आशुतोष चन्दोला सहित ब्लूमिंग डेल्स स्कूल के प्रबंधक ज्योति मेहंदीरत्ता, पम्मी मेहंदीरत्ता, पुलिस अधिकारी व कर्मचारी और स्कूल के अध्यापक व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

-बदायूं से विष्णुदेव चांडक की रिपोर्ट

Vishal Gupta 'Ajmera'

Recent Posts

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

11 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

11 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

11 hours ago

कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की छात्राओं का स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयन

Bareillylive : मण्डलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता -2024 का आयोजन कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर…

13 hours ago

सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण कर कहा, रामनगरी का और होगा विकास

Bareillylive : रामनगरी के विकास के लिए योगी सरकार लगातार धनवर्षा कर रही हैं। अयोध्या…

13 hours ago

एक देश एक चुनाव पर उच्च स्तरीय कमिटी की सिफ़ारिशों के बाद यह होगी प्रक्रिया

Bareillylive : एक देश एक चुनाव पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नेतृत्व में गठित…

13 hours ago