कुलपति श्री शुक्ल ने बताया कि विश्वविद्यालय परिसर को वाई-फाई करने के लिए जियो से इकरारनामा किया गया हैै। जियो लगभग 150 करोड रूपये की लागत से इस काम को अंजाम देगा। इस एलान के समय मौजूद जियो के वरिष्ठ अधिकारी बाला सुब्रामण्यम ने कहा कि उनकी कंपनी अपने सामाजिक दायित्व के निर्वाह के तहत मुफ्त करेगी। विश्वविद्यालय से कोई धन नहीं लिया जाएगा।
कुलपति ने कहा कि जियो के सहयोग से विश्वविद्यालय परिसर वाई-फाई होने पर शिक्षण कार्यो में इण्टरनेट का इस्तेमाल हो सकेगा। कक्षाओं में दिए जाने वाले लैक्चर इण्टरनेट के माध्यम से छात्र बाद में भी अपने सुविधानुसार सुनकर इसका लाभ उठा सकेंगे। अगर विश्वविद्यालय से सम्बद्ध कोई कालेज इण्टरनेट से जुड़ा होगा तो उसके छात्र भी विश्वविद्यालय की कक्षाओं में दिए लैक्चर सुनकर आॅडियो अथवा वीडियो के माध्यम से सुनकर शिक्षा गृहण कर सकेंगे।
उन्होंने बताया कि उनकी कोशिश होगी कि विश्वविद्यालय में प्रवेश का कार्य पूरी तरह आॅनलाइन किया जाए। भविष्य में परीक्षाओं के प्रश्न पत्र भी आॅनलाइन करने पर विचार किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इण्टरनेट का उपयोग बढ़ने से छात्रो को छोटे-मोटे कामो के लिए विश्वविद्यालय के चक्कर नहीं काटने पडे़ंगे। अंकताालिका लेने जैसे मामूली काम वे इण्टरनेट पर ही कर सकेंगे।
यह भी बताया कि सामाजिक दायित्व के तहत विश्वविद्यालय को इण्टरनेट सुविधा प्रदान कर रही कंपनी को परिसर में एक संचार प्रयोगशाला बनाने की जमीन मुहैया कराई जाएगी। इस प्रयोगशाला का निर्माण जियो अपने लिए कराएगी, लेकिन विश्वविद्यालय के बीटेक के छात्रो को इसमें प्रयोग आदि करने की सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि फिलहाल जियो के साथ पांच साल का एग्रीमेण्ट किया गया है।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…