बरेली। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने अपनी वेबसाइट पर ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के विद्यार्थियों के परीक्षा प्रवेश पत्र अपलोड कर दिये हैं। छात्र इन्हें डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि रुहेलखंड विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षाएं पांच मार्च से हो शुरू रही हैं। ऐसे में समय से प्रवेश पत्र जारी करने के दवाब के बीच सोमवार को विश्वविद्यालय की परीक्षा टीम प्रवेश पत्र जारी करने में जुटी रही।
सोमवार को सुबह से प्रवेश पत्र अपलोड करने का काम शुरू हुआ। बीए, बीएससी और बीकॉम के प्रवेश पत्र अपलोड होने के घंटाभर बाद वेबसाइट पर लोड बढ़ गया। इससे सर्वर डाउन होने लगा और साइट खुलने में परेशानी होने लगी। शाम तक इस काम करने के बाद एमए, एमएससी और एमकाम के भी एडमिट कार्ड जारी कर दिये गये।
बता दें कि रुहेलखंड विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षाएं पांच मार्च से हो शुरू रही हैं। सर्वर की समस्या से बचने के लिए प्रवेश पत्र दो चरण में अपलोड करने पड़े। विवि प्रशासन का कहना है कि परीक्षा फॉर्म भरने में विद्यार्थियों ने जो गलतियां की हैं, वही सामने आ रही हैं। छात्रों की सूचना पर इनमें भी सुधार किया जा रहा है।’
डाउनलोड करें एडमिट कार्ड और स्कीम
परीक्षा नियंत्रक महेश कुमार के अनुसार यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर प्रवेश पत्र अपलोड हो गए हैं। उन्होंने कहा है कि विद्यार्थी अपने प्रवेश पत्र के साथ स्कीम भी डाउनलोड कर लें, जिससे उन्हें परीक्षा की तैयारी में आसानी हो।
बताया कि अनेक बार परीक्षा शुरू होने के बाद दर्जनों विषय के पेपर की तिथियों में फेरबदल होता रहा है। इसलिए विश्वविद्यालय ने इस बार एडमिट कार्ड पर स्कीम नहीं छापी है, ताकि पेपर में बदलाव की वजह से छात्रों में कोई भ्रम न रहे। इसलिए छात्र प्रवेश पत्र के साथ अपनी वेबसाइट से अपनी स्कीम भी डाउनलोड कर लें।
Click Here to Download
http://exam.mjpru.ac.in/Reporting/rollnumber#