बरेली @Bareillylive. नगर निकाय चुनाव के लिए प्रचार ने एकाएक तेजी पकड़ ली है। भारतीय जनता पार्टी ने बरेली नगर निगम में मेयर से लेकर पार्षदों तक चुनाव जीतने के लिए मंत्री, सांसद और विधायक को प्रचार अभियान में उतार दिया है। शनिवार को दिन में मेयर प्रत्याशी के लिए पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद और पूर्व केन्द्रीय मंत्री व सांसद संतोष कुमार गंगवार ने प्रचार की कमान संभाले रखी।
वहीं रात में नगर विधायक डॉ. अरुण कुमार ने बागडोर अपने हाथ में ले ली। रात करीब 10 बजे डॉ अरुण कुमार मेयर और अपने पार्षद प्रत्याशियों के लिए गढ़ी, केलाबाग, चौधरी मोहल्ला, सराय, गुलाबनगर, चाहवाई, बानखाना, कोहाड़ापीर आदि इलाकों में लाव लश्कर के साथ वोट मांगते नजर आये। उनके साथ सैकड़ों की तादात में कार्यकर्ता और सभी धर्मों के समर्थक मौजूद थे।
-अखिलेश सक्सेना की रिपोर्ट