BareillyLive, आंवला, बरेली की तहसील आंवला, विधायक धर्मपाल सिंह,ब्लाक प्रमुख पद के लिए नामांकन 2021,

BareillyLive, आंवला। बरेली की तहसील आंवला के ब्लाक मझगवां से क्षेत्रीय विधायक और पूर्व सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह के बेटे यशवंत सिंह ने ब्लाक प्रमुख पद के लिए नामांकन दाखिल किया है। उनके साथ जिलाध्यक्ष वीरसिंह पाल सांसद धर्मेन्द्र कश्यप विधायक धर्मपाल सिंह सहित दर्जनों समर्थक मौजूद रहे।

दूसरी ओर भाजपा के वरिष्ठ नेता और विधायक धर्मपाल सिंह के अतिनिकट रहे शिवदयाल वर्मा एडवोकेट ने भी पार्टी से बगावत करते हुए दम ठोंकी है। उन्होंने वार्ड सं0-1 से निर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्य अपनी पुत्रवधु महक वर्मा का नामांकन पत्र दाखिल कराया है। पूरे दिन इसकी चर्चा भी क्षेत्र में जोर-शोर रही है।

शिवदयाल एडवोकेट ने बताया कि वह जनसंघ के जमाने से पार्टी से जुडे़ हुए हैं तथा पार्टी के विभिन्न दायित्वों पर रहे हैं। उसके अलावा आंवला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष भी रहे हैं। पूरा क्षेत्र जानता है कि वह विधायक के अतिनिकट रहे थे। एडवोकेट शिवदयाल का कहना है कि उन्हें बहुत पहले टिकट का आश्वासन दिया गया था। इसके विपरीत कुछ दिनों पहले पार्टी ने अपनी गाइडलाइन बदल दी जिससे परिवारवाद को बढ़ावा मिला। और विधायक ने अपने पुत्र का टिकट करा दिया। उन्होंने कहा कि जनसमर्थन मेरे साथ है तथा मुझे ईश्वर पर पूरा विश्वास है।

वहीं समाजवादी पार्टी से इंजीनियर सतेन्द्र सिंह यादव ने अपनी पत्नी सुमन यादव का नामांकन कराया है। उनका कहना है कि जनबल-धनबल के साथ भाजपा इस चुनाव को निर्विरोध कराना चाहती है, किन्तु ऐसा होने वाला नहीं है।

error: Content is protected !!