Categories: Bareilly NewsNews

MLC निर्वाचन – पीपी सिंह, घनश्याम लोधी और अनिल शर्मा ने कराया नामांकन

बरेली, 15 फरवरी। एमएलसी चुनाव के लिए नामांकन आज अंतिम दिन था। सोमवार को विभिन्न पार्टियों के प्रत्याशियों ने यहां नामांकन पर्चे दाखिल किये। कचहरी मुख्यालय पर आज हुये नामांकनों में सपा के घनश्याम सिंह लोधी, भाजपा के पीपी सिंह, आईएमसी से माधवी साहू, निर्दलीय डा.अनिल शर्मा, प्रेमपाल सिंह व मक्सूद अहमद समेत कुल छह लोगो ने दलबल के साथ नामांकन कराया।

सबसे अधिक चर्चा समाजवादी पार्टी उम्मीदवार को लेकर रही। बरेली रामपुर एमएलसी सीट के लिए सपा से डा.अनिल शर्मा का टिकट घोषित होने के बाद से ही राजनिति गरमा गई थी। टिकट मिलने के साथ ही उसे कटवाने को एक बड़ा तबका लगा हुआ था। डा.अनिल शर्मा को कमजोर प्रत्याशी बताकर पार्टी हाईकमान को वस्तुस्थिति से अवगत कराया गया था। इस पर पार्टी हाईकमान ने विकल्प के रूप में घनश्याम सिंह लोधी को पार्टी का प्रत्याशी घोषित कर लखनऊ से विशेष हैलीकाप्टर से अथारिटी लैटर जैसे ही बरेली भेजा। जैसे ही यह लेटर पहुंचा तो डा.अनिल शर्मा के समर्थक हक्के-वक्के रह गये। बाद में उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दर्ज कराया। डा.अनिल शर्मा के भतीजे शलभ पहले ही नामांकन करा चुके है।

समाजवादी पार्टी की ओर से उम्मीदवार घनश्याम सिंह लोधी ने नामांकन भरा। इस मौके पर उनके साथ जिलाध्यक्ष वीरपाल सिंह, मेयर डा. आईएस तोमर, विधायक अताउर रहमान समेत पार्टी के कई बड़े नेता उपस्थित रहे।

भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी पी.पी. सिंह के नामांकन की तैयारी हेतु पार्टी के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में निर्धारित समय प्रातः11 बजे संजय नगर स्थित पार्टी कार्यालय पर एकत्रित हुए और कार्यालय पर ही अपने प्रत्याशी पी.पी. सिंह का फूल मालाओं से लादकर स्वागत किया।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं ने अपने प्रत्याशी का तिलक कर भारी मतों से विजयी होने की प्रार्थना की। इसके बाद पी0पी0 सिंह ने डाॅ0 श्यामाप्रसाद मुखर्जी एवं पं0 दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। इसके बाद दर्जनों वाहनों के काफिले के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पहुचे। रास्ते में दर्जनों स्थानों पर पार्टी समर्थकों और मतदाताओं ने पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया।

नामांकन के उपरान्त प्रदेश के कोषाध्यक्ष विधायक राजेश अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा पी0पी0 सिंह बरेली जनपद के प्रतिष्ठित व्यक्ति। उनकी बेदाग छवि और ईमानदारी ही भाजपा की पसंद है। पार्टी जिलाध्यक्ष रविन्द्र सिंह ने जीत पक्की बतायी। प्रत्याशी पीपी सिंह ने कहा कि अब मैं भाजपा का एक निष्ठावान सिपाही हूॅ।

जुलूस और नामांकन प्रक्रिया के दौरान प्रदेश कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल, संगठन मंत्री भवानी सिंह, जिलाअध्यक्ष रविन्द्र सिंह राठौर, महानगर अध्यक्ष उमेश कठेरिया, कुॅ0 महाराज सिंह, संजीव अग्रवाल, रामगोपाल मिश्रा, डाॅ0 एम0एल0 मौर्या, पूरनलाल लोधी, प्रंशान्त पटेल, राजन सक्सेना, अनिल सक्सेना, हर्षवर्धन आर्या, गुलशन आनंद, रवि रस्तोगी, सुरेश राठौर, प्रत्येश पांडेय, नितिन भाटिया, दुर्विजय सिंह शाक्य, राकेश अग्रवाल गुड़ वाले, देवेन्द्र अग्रवाल, प्रिन्स मिश्रा, छंगामल मौर्या, विकास शर्मा, आर्येन्द्र अरोडा, रूपेन्द्र पटेल, गरीश गर्ग, चमन सक्सेना, विनोद सैनी सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

vandna

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

2 weeks ago