BareillyLive : स्पोर्ट्स स्टेडियम में पत्रकार क्रिकेटर्स क्लब रजि के तत्त्वाधान में खेले जा रहे शकुंतला देवी मेमोरियल T-20 प्राइजमनी क्रिकेट लीग के चौथे दिन आज 2 मैच खेले गए जिसमे गंगाशील नें बरेली हंटर्स व एम एल सी सी नें उन्नाव को हराकर जीत दर्ज़ की l पहले मुकाबले में गंगाशील नें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 150 रनों का लक्ष्य बरेली हंटर्स के सामने रखा, गंगाशील की ओर से अभिषेक नें शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 60 रन बनाये वही बरेली हंटर्स की ओर से सुनील नें 3, अवनीश नें 2 विकेट लिए, लक्ष्य के जवाब में उतरी बरेली हंटर्स की टीम 19.3 ओवरों में 140 रन पर ढेर हो गयी, गंगाशील की ओर से शुभ, शिवांश व अभिषेक नें 3-3 विकेट लिए l अभिषेक को उनकी ऑल राउंड परफॉरमेंस के लिए मैन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया वहीं दूसरे मुकाबले में एम एल सी सी नें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए टूर्नामेंट का अभी तक का सर्वाधिक स्कोर 200 रन बनाये जिसमे डॉ के के नें 48 व अर्पित तरफदार नें नाबाद 37 रनों की पारी खेली l उन्नाव की ओर से प्रियांशु व प्रखर नें 2-2 विकेट लिए जवाब में उत्तरी उन्नाव की टीम संघर्ष करती हुई नज़र आयी और निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 143 रन ही बना सकी, जिसमे आयुष नें सर्वाधिक 36 रनों की पारी खेली वहीं एम एल सी सी की ओर से अनुज व डॉ के के नें 2-2 विकेट लिए l डॉ के के को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया l मैच की अंपायरिंग मुनाजिर नियाज़ी व राजीव सैनी नें की व स्कॉरिंग साईं सक्सेना नें की l क्लब अध्यक्ष सुनील सक्सेना व सचिव प्रशांत रायज़ादा नें बताया की कल 2 मैच खेले जायेंगे, पहला मुकाबला आई के मस्टालियान और एस जी स्पोर्ट्स अमरोहा के बीच तथा दूसरा मुकाबला आर सी सी व उन्नाव के मध्य खेला जायेगा l