अंबेडकरनगर। उत्तर प्रदेश में भीड़ ने एक बार फिर कानून को अपने हाथ में ले लिया। मौके पर ही “न्याय” करने का जुनून इस कदर था कि पूर्व प्रधान को गोलियों से छलनी कर भाग रहे बदमाशों को घेर कर इतना पीटा कि दो ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि एक बदमाश की हालत नाजुक बनी हुई है। इस अफरा-तफरी के बीच एक दुकानदार भी बदमाशों की गोली से घायल हो गया।
इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र की खैरा ग्रामसभा के मजरे चिनगी के रहने वाले पूर्व प्रधान धर्मेंद्र वर्मा (45) पुत्र स्वर्गीय जियालाल वर्मा शुक्रवार को दोपहर बाद करीब ढाई बजे उतरेथू बाजार के चौराहे के पास स्थित शीतल मेंस वियर पर बैठे थे। तभी ऐनवा बाजार की तरफ से सफेद रंग की मोटरसाइकिल से तीन बदमाश बाजार में आये, बाइक खड़ी कर शीतल मेंस वीयर पर कपड़ा लेने के बहाने गए। वहां धर्मेंद्र वर्मा को बैठा देख वापस आए और कुछ देर बाद ही वापस लौटकर उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। धर्मेंद के सीने और पेट में करीब 12 गोलयां लगीं। धर्मेंद्र बचने के प्रयास में बदमाशों से भिड़ गए पर कछ ही क्षणों में निढाल होकर गिर पड़े। उन्हें तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरे बाजार में अफरातफरी मच गई।
वारदात की जानकारी मिलने पर बाज़ारवासी उग्र हो गए और गोली मारकर भाग रहे तीनों बदमाशो को घेर कर पीटना शुरू कर दिया। अपने बचाव में बदमाशों ने हवा में फायरिंग की लेकिन गोलियां खत्म होने की वजह से घिर गए। बाजारवासियों ने बदमाशों को इतनी बुरी तरह पीटा की दो की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक गम्भीर रूप से घायल है। उसे पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। उसकी पहचान अविनाश सिंह पुत्र साधू शरण सिंह पुरैनी बन्दनपुर थाना गोसाईगंज जिला अयोध्या के रूप में हुई है। एक बदमाश को भीड़ ने जलाने का भी प्रयास किया गया लेकिन पुलिस ने किसी तरह उसे से छुड़ाया। बदमाशों के पास से अवैध असलहा बरामद हुआ है। दो बदमाशों की पहचान हो गई है। एक मृत बदमाश का नाम रितेश उर्फ डीएम निवासी खेवार है। यही मुख्य शूटर बताया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि पूर्व प्रधान की हत्या की घटना के कारणों की छानबीन की जा रही है।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…