cheching at hpc petrol pumpबरेली। शुक्रवार को हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन की मोबाइल लैब अपने शहर में पहुंची। इस मोबाइल लैब के साथ आये अफसरों ने शहर के पेट्रोल पम्पों पर पेट्रोल की जांच की। मेरठ स्थित क्यूसी के डिप्टी मैनेजर शिवाजी आरलेकर ने बताया कि उन्होंने शुक्रवार को बरेली सर्विस सेंटर के नाम से संचालित पेट्रोल पम्प पर छापा मारा। उन्होंने पेट्रोल की तोल परखी जो सही पाई, इसके आद सैंपल लेकर मोबाइल लैब में पेट्रोल की गुणवत्ता परखी। शिवाजी आरलेकर ने बताया कि उनकी टीम एचपी के पम्पो पर अचानक छापे मारकर मौके पर ही गुणवत्ता परखती है कमी पाई जाने पर पम्प रूकवाकर दिल्ली स्थित लैब में जांच के लिए सैंपल भेजा जाता है।

error: Content is protected !!