Bareillylive : पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में वार्ड 8 मॉडल टाउन क्षेत्र के लोगों ने पूर्व उपसभापति अतुल कपूर के नेतृत्व में और सांसद बरेली छत्रपाल सिंह गंगवार की उपस्थिति में शनिवार देर शाम मॉडल टाउन के इंद्रा पार्क में एकत्रित होकर कैंडल मार्च निकालकर मारे गये लोगों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। सभी ने इस निर्मम और नरसंहार आतंकी हमले की घोर निंदा की व 2 मिनट मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की सद्गति की प्रार्थना करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।
सभी ने सरकार को यह संदेश देने के लिए आवाहन किया कि आतंकवाद के खिलाफ भारत देश और बर्दाश्त नहीं करेगा। सभी ने पाकिस्तान के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई करने की मांग की व इन हत्याओं का बदला लेने के लिए सरकार से अपील की। आतंकी हमले के विरोध में जनता में फैला आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। सभी लोग पाकिस्तान के द्वारा रचित इस आतंकी षड्यंत्र में लिप्त दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलवाना चाहते है।
इस अवसर पर पार्षद सोनिया अतुल कपूर, रवि छाबड़ा, अश्वनी ओबेरॉय, अनिल अरोड़ा, वीरेंद्र अरोड़ा, लतेश शर्मा, राजेंद्र गुप्ता, पिंका बख्शी, ज्ञानी काला सिंह, सतीश लूनियल, डॉ आर पी कक्कड़, जूली चावला, प्रेम धवन, जुगल किशोर, धीरज सेठी, तिलक राज, विपिन कोहली, प्रदीप गोयल, राजीव आनंद, अमित कपूर, मीनू कपूर व अन्य क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
