बरेली। माडल टाउन स्थित गुरुद्वारा की श्री गुरु सिंह सभा कमेटी चुनाव पर चल रहा विवाद शनिवार को गरमा गया। देर रात हुई नोकझोंक के बाद दोनों पक्षों में फिर झगड़ा हो गया और नौबत हाथापाई तक पहुंची। कमेटी के पदाधिकारी ने बारादरी थाने में दूसरे पक्ष के खिलाफ तहरीर दे दी है। साथ ही गुरुद्वारा के बाहर तख्तियां टांगकर हस्ताक्षर अभियान शुरू कर दिया है। खास बात है कि तख्तियों पर साफ तौर पर इस विवाद के पीछे स्कूल में शिक्षकों की भर्ती में कथित भ्रष्टाचार को वजह बताया गया है। वहीं दूसरे पक्ष ने 19 सदस्यीय नई कमेटी के गठन के बाद 30 अप्रैल से पहले चुनाव कराने की बात कही है।

हाथापाई तक पहुंची नौबत

गुरुद्वारा की श्री गुरु सिंह सभा कमेटी और सेंट्रल गुरुपर्व कमेटी के पदाधिकारी शनिवार की सुबह गुरुद्वारे में ही आमने-सामने आ गए। सेंट्रल गुरुपर्व कमेटी का कहना है कि देर रात 19 सदस्यीय नई कमेटी का गठन हो गया है और अब जल्द ही चुनाव कराया जाएगा। इसके विरोध में गुरुद्वारा की श्री गुरु सिंह सभा कमेटी के पदाधिकारी आ गए और नौबत हाथापाई तक पहुंची। पुलिस ने बीचबचाव कर मामला शांत कराया। इसके बाद श्री गुरु सिंह सभा कमेटी की सीनियर वाइस प्रेसीडेंट अनित कौर ने बारादरी थाने में तहरीर दी। आरोप लगाया कि दूसरे पक्ष के लोगों ने जबरन गुरुद्वारा पर कब्जा कर लिया है। उनको जबरन वहां से निकाल दिया गया और धमकी दी जा रही है। साथ ही महिलाओं से बदसलूकी की गई और कैशियर जसपाल सिंह से जबरन आलमारी की चाबी छीनने की कोशिश की।

इस बीच पुलिस और प्रशासन के अधिकारी वहां पहुंच गए। दोनों पक्षों को समझाकर बातचीत के जरिये विवाद सुलझाने की कोशिश शुरू हो गई। बातचीत से कोई नतीजा नहीं निकला और इस बीच श्री गुरु सिंह सभा कमेटी की तरफ से गुरुद्वारा पर कई तख्तियां टांग दी गई। इन पर लिखा है कि दूसरे पक्ष के लोग स्कूल में शिक्षकों की भर्ती में भ्रष्टाचार कर रहे हैं। उनकी नजर 1 करोड़ से अधिक की रिश्वत वसूलने पर है। विवाद को देखते हुए वहां पुलिस के साथ ही पीएसी तैनात कर दी गई है।

साभार लाइव हिन्दुस्तान
error: Content is protected !!