Modi@3.0, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, हवन-पूजन, #Bareillynews, #बरेली, @BareillyLive,त्रिवटी नाथ मन्दिर,

बरेली @BareillyLive. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के तीसरे नेतृत्व काल को लेकर भी आम जनमानस में जबर्दस्त उत्साह है। मोदी का तीसरा कार्यकल सफल रहे और एनडीए के चतुर्थ बार का मार्ग प्रशस्त करे, इसी कामना के साथ बरेली वासियों ने त्रिवटी नाथ मन्दिर में हवन पूजन किया।

Modi@3.0, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, हवन-पूजन, #Bareillynews, #बरेली, @BareillyLive,त्रिवटी नाथ मन्दिर,

पूजन पंडित पुष्कर मिश्रा ने सम्पन्न कराया। आयोजन में के.के. माहेश्वरी, विक्रम रस्तोगी, देवेश गुप्ता, सुरेन्द्र मौर्य, शुभम शुक्ला, राजकुमार चोपड़ा आदि का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर लोगों ने हवन पूजन के बाद नृत्य कर खुशी मनायी।

error: Content is protected !!