बरेली। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से युवा गतिविधियों और सामाजिक क्रियाकलापों में उत्कृष्ट कार्यों के लिए एनएसएस के सर्वोच्च पुरस्कार के लिए उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली के निवासी 23 वर्षीय युवा मोहित शर्मा को चयनित किया गया है। जो उन्हें आगामी 24 सितंबर को दरबार हाल, राष्ट्रपति भवन में महामहिम राष्ट्रपति महोदया द्रौपदी मुर्मू के हाथों प्रदान किया जाएगा। इस पुरस्कार के अंतर्गत मोहित शर्मा को सिल्वर मेडल, प्रमाण पत्र एवं एक लाख रूपए की धनराशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान किया जाएगा। उनका चयन वर्ष 2020-21 के लिए सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवक श्रेणी में किया गया है। मोहित शर्मा ने बताया कि वह चार भाई बहन में सबसे छोटे हैं। गौरतलब है कि पूरे देश से 40 लाख एनएसएस स्वयंसेवकों में से केवल 30 सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवकों का चयन इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए किया जाता है। मोहित शर्मा ने अपने बारे में बताया कि उनकी शुरुआती शिक्षा जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बरेली से पूर्ण हुई है, जहां से उन्होंनें अनुशासन के साथ कार्य करना सीखा। इसके बाद उन्होंने 2016 में बरेली कॉलेज बरेली से बीएससी से स्नातक की डिग्री हासिल की ,जहां से उनके एनएसएस के सफर की शुरुआत हुई। वह बताते है कि शुरुआती दो साल में उन्होंने बहुत ही कम कार्य किया और एनएसएस के बारे में जाना व सीखा कि वह छात्र जीवन के साथ समाज के लिए कैसे कुछ कर सकते हैं। जिसके बाद 2019 में रुहेलखंड विश्वविद्यालय परिसर, बरेली में एमएससी के छात्र बनने के बाद एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक प्रो. सोमपाल सिंह के मार्गदर्शन में एनएसएस के जरिए उन्होंने समाज के लिए पूरी लगन से कार्य करना शुरू कर दिया। जिसके कारण ही आज 4 वर्षों की समाजसेवा के लिए किए गए कार्यों को मान्यता प्रदान करते हुए उन्हें इस सम्मानित पुरुस्कार के लिए चयनित किया गया हैं। इस बात का पता चलते ही रुहेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. के. पी. सिंह ने मोहित शर्मा को आशीर्वाद और बधाई दी।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…