भमोरा (बरेली)। क्षेत्र के गांवों में इन दिनों लोग बन्दरों के आतंक के साये में जी रहे हैं। बुधवार को इन बन्दरों ने दो अलग-अलग घटनाओं में हमला कर दो बच्चों को घायल कर दिया। बन्दरों के आतंक का आलम ये है कि लोगों का घरों में कपड़े सुखाना और अपने बच्चों को बचाना मुशकिल हो गया है।

पहली घटना ग्राम भमोरा की है। ग्रामीण रामदास पुत्र अशार्फी लाल अपने घर में काम कर रहे थे। अचानक बन्दरो ने हमला कर दिया। इस हमले में उनका पुत्र अनुज घायल हो गया। दूसरी घटना में गांव के ही किशोर श्रीवास्तव की पुत्री मंजू छत पर सूख रहे कपड़े लेने गई थी। वहीं बन्दरों ने हमला कर दिया। वह किसी तरह बचकर उतर सकी।

इसके अलावा एक अन्य घटना में बन्दरों ने राघव पब्लिक स्कूल में हमला बोल दिया। यहां बच्चे इण्टरवल में खाना खा रहे थे कि स्कूल की छत से होते हुए बन्दर स्कूल में दाखिल हो गये। वहां खाना देखकर बन्दर बच्चों पर झपट पड़े। यकायक बन्दरों के इस हमले में राघव पुत्र आदेश घायल हो गया।

error: Content is protected !!