अखिलेश सक्सेना (Bareilly Live)। रूठकर भाग रहे मानसून ने आज जब हल्की सी अंगड़ाई ली तो आधा शहर पानी से तरबतर हो गया। भादों माह के अंतिम चरण में मौसम के यह तेवर पित्रपक्ष में कुछ गुल खिलाने के संकेत दे रहे हैं। मौसम विभाग भी अगले कुछ दिन बारिश होने का अनुमान जता रहा है।
बुधवार को सुबह करीब साढ़े दस बजे आसमान में पानी भरे बादल जमा होने लगे और देखते ही देखते तेज बौछारें धरती पर चोट करने लगीं। लगभग आधा से एक घंटे की बारिश से कई इलकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई। प्रेमनगर, कोहाड़ापीर और महानगर से सेटेलाइट, जोगी नवादा आदि क्षेत्रों की सड़कें पानी से लबालब हो गईं। बारिश से कुछ समय राहत तो महसूस हुई, लेकिन दोपहर बाद फिर से उमस भरी गर्मी शरीर में चिपकने लगी। हवा ठहरी रही और दिनभर सूर्य की बादलों के साथ लुकाछुपी चलती रही।
पंतनगर विवि के वरिष्ठ मौसम विग्यानी डॉ. आरके सिंह के मुताबिक उत्तराखंड और उससे लगे मैदानी हिस्सों में 8 से 10 सितंबर तक हल्की वर्षा हो सकती है। 11 से 17 सितंबर के दौरान उत्तराखंड एवं इससे लगे उत्तर प्रदेश के मैदानी हिस्सों में वर्षा सामान्य से अधिक होने का अनुमान है। डॉ. सिंह के मुताबिक इस सप्ताह तापमान क्रमश: 34 से 36 व 25 से 26 डिग्री सेल्सियस रहेगा। मतलब गर्मी से फिलहाल निजात मिलती नहीं दिख रही है। अलबत्ता हवा के 8 से 12 किमी प्रति घंटे की गति से दक्षिण-पश्चिम, पूर्व-दक्षिण-पूर्व व दक्षिण-पूर्व दिशा से चलने के आसार हैं। 17 सितंबर के बाद तापमान सामान्य रहने की उम्मीद है।
Bareillylive : मानव सेवा क्लब द्वारा दीपावली के अवसर पर क्लब के कहरवान स्थित कार्यालय…
Bareillylive : प्रेम सुरेश फाउंडेशन सुरेश शर्मा नगर बरेली द्वारा सुरेश शर्मा जयंती समारोह का…
Bareillylive : बी.सी.सी.आई. के घरेलू क्रिकेट के अंतर्गत कूच बेहार ट्राफी अंडर-19 मैच बरेली में…
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…