BareillyLive : नागरिक सुरक्षा कोर अलखनाथ प्रभाग वार्डन पोस्ट शास्त्री नगर की मासिक बैठक शाम 05.30 बजे सेक्टर वार्डन विजय सक्सेना जी के निवास पर संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता पोस्ट वार्डन साबिर हसन खान ने की। बैठक मे उपस्थित मुख्य अतिथि के रूप मे अलखनाथ प्रभाग के आई0 सी0ओ0 डॉक्टर आर0 बी0 तिवारी ने सभी वार्डन को निर्देशित किया कि अपने अपने क्षेत्र मे क्रिसमस और नववर्ष को लेकर विशेष सतर्कता बरते। पोस्ट वार्डन साबिर हसन ने निर्देशित किया कि कोई भी अप्रिय घटना घटने पर उसकी सूचना तुरंत नगर प्रशासन को दें। पोस्ट वार्डन साबिर हसन खान ने निर्देशित किया कि पोस्ट मे हाउस होल्ड रजिस्टर के सत्यापन का कार्य अतिशीघ्र पूर्ण कर ले जिसके लिए सभी वार्डन सहयोग करे, बैठक मे वार्डनो द्वारा किये गये कार्यो की प्रशंसा की गई एवं डिप्टी पोस्ट वार्डन सर्वेश कुमार मौर्य ने पोस्ट में सक्रिय वार्डन का उत्साहवर्धन किया। उक्त बैठक मे डिप्टी पोस्ट वार्डन सर्वेश कुमार मौर्य, राजीव कुमार श्रीवास्तव, संजय बिसरिया, पंकज अग्रवाल, गुरुबचन आदि वार्डनस् ने अपने अपने विचार रखे। बैठक में विजय कुमार सक्सेना जी का विशेष सहयोग रहा। अंत में सेक्टर वार्डन विजय कुमार सक्सेना ने सभी का आभार व्यक्त किया।

error: Content is protected !!