Bareilly News

सऊदी अरब में दिखा चांद, अब इस दिन हो सकती है बरेली में ईद

बरेली। बरेली हज सेवा समिति के सचिव हाजी शराफ़त खान ने सऊदी अरब से जानकारी दी है कि मदीना शरीफ़ में ईद के चांद का ऐलान कर दिया गया हैं। सऊदी में चांद देखकर बरेली वालों ने हिंदुस्तान की खुशहाली और तरक्की के लिए दुआ मांगी हैं। मक्का शरीफ़ से हाजी शाहबाज़ खान रोज़ अली ने ईद की मुबारक़बाद पेश की हैं। बरेली हज सेवा समिति के संस्थापक पम्मी खान वारसी ने बताया कि सऊदी अरब में ईद उल फितर की नमाज़ मंगलवार को अदा की जाएगी। हिन्दुस्तान में मंगलवार को चांद का दीदार हुआ या शहादत हुई तो बुधवार को ईद हो सकती हैं। बरेलवी मसलक में जब तक ईद के चांद की शहादत नहीं मिल जाती ईद का एलान नहीं किया जाता है। रोयते हिलाल कमेटी ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।

ईद-उल-फ़ित्र का अर्थ

ईद-उल-फित्र में फित्र अरबी का शब्द है जिसका मतलब होता है फितरा अदा करना। इसे ईद की नमाज पढ़ने से पहले अदा करना होता हैं। फितरा हर मुसलमान पर वाजिब है और अगर इसे अदा नहीं किया गया तो ईद नहीं मना सकता। रोजा इस्लाम के अहम फराइजो में से एक है और यह सब्र सिखाता है। रमज़ान में पूरे महीने भर के रोज़े रखने के बाद ईद मनाते हैं।

गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल बनेगा शहर

शहर में ईद को लेकर हिंदू-मुस्लिम तैयारियों में जुटे हैं। एक दूसरे में खुशी बांटने के लिए सौहार्द का संदेश दिया जा रहा है। बुजुर्गों का कहना है कि बरेली में गंगा-जमुनी तहजीब बेमिसाल है। यहां के लोग मिलजुलकर रहते हैं और हर त्योहार चाहे वह हिन्दुओं का हो या मुस्लिम भाइयों का प्रेम से मनाते हैं।

मरकजी रोयते हिलाल कमेटी ने दी हेल्पलाइन

ईद का चांद नजर आते ही रोयते हिलाल कमेटी के मुफ्तियाने किराम को जानकारी देनी होगी। मरकजी दारुल इफ्ता में आकर काजी उल कुज्जात फिल हिंद मुफ्ती असजद रजा खां के सामने शहादत देनी होगी। जमात रजा मुस्तफा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सलमान हसन खां ने तमाम जिलो के शहर काजी से अपील की है ईद का चांद नजर आते ही मरकज से राबता करें। मुसलमानों से भी अपील की है कि 4 जून को चांद देखने का एहतमाम करें और मरकज़ में आ कर शहादत दें। उन्होंने बताया कि रामपुर, मुरादाबाद, संबल, पीलीभीत, शाहजहांपुर, पूरनपुर, लखीमपुर, बदायूं जैसे जिलों के काजी से राब्ता कायम किया गया है। आलिमों का कहना है कि चांद की तस्वीर होने के बाद ही ईद का ऐलान किया जाता है। जिस शख्स ने चांद देखा है वह दरगाह आला हजरत स्थित दारुल इफ्ता में आकर उसकी गवाही देगा। चांद देखने वाला के साथ वह लोग भी शामिल होंगे जो गवाह के गवाह बनेंगे।

बाजारों में छाई रौनक

चांद रात से पहले ही बाजारों में ईद की रौनक छा गई है। कोहाड़ापीर व कुतुबखाना, साहूकारा और सैलानी के बाजार देर रात तक खरीदारों से गुलजार रहे। बाजारों में कपड़े, कुर्त, ज्वैलरी और सुर्मा, इत्र आकर्षित का केंद्र बने। इस ईद कुछ खास होने की चाह में लोग पैसों की परवाह किए बगैर कुछ अलग सी सौगातों को तलाश रहे। बड़ा बाजार और पुराने शहर में खास रौनक रही।

इन मुफ्तियों से करेंगे जानकारी

मुफ्ती नश्तर फारुकी -9411090486
कारी कजिम -9548291535
मुफ्ती अफजाल-9412851540
मुफ्ती गुलाम मुस्तफा-9411008681
मोईन खां-9897382059

vandna

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago