Bareilly News

सऊदी अरब में दिखा चांद, अब इस दिन हो सकती है बरेली में ईद

बरेली। बरेली हज सेवा समिति के सचिव हाजी शराफ़त खान ने सऊदी अरब से जानकारी दी है कि मदीना शरीफ़ में ईद के चांद का ऐलान कर दिया गया हैं। सऊदी में चांद देखकर बरेली वालों ने हिंदुस्तान की खुशहाली और तरक्की के लिए दुआ मांगी हैं। मक्का शरीफ़ से हाजी शाहबाज़ खान रोज़ अली ने ईद की मुबारक़बाद पेश की हैं। बरेली हज सेवा समिति के संस्थापक पम्मी खान वारसी ने बताया कि सऊदी अरब में ईद उल फितर की नमाज़ मंगलवार को अदा की जाएगी। हिन्दुस्तान में मंगलवार को चांद का दीदार हुआ या शहादत हुई तो बुधवार को ईद हो सकती हैं। बरेलवी मसलक में जब तक ईद के चांद की शहादत नहीं मिल जाती ईद का एलान नहीं किया जाता है। रोयते हिलाल कमेटी ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।

ईद-उल-फ़ित्र का अर्थ

ईद-उल-फित्र में फित्र अरबी का शब्द है जिसका मतलब होता है फितरा अदा करना। इसे ईद की नमाज पढ़ने से पहले अदा करना होता हैं। फितरा हर मुसलमान पर वाजिब है और अगर इसे अदा नहीं किया गया तो ईद नहीं मना सकता। रोजा इस्लाम के अहम फराइजो में से एक है और यह सब्र सिखाता है। रमज़ान में पूरे महीने भर के रोज़े रखने के बाद ईद मनाते हैं।

गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल बनेगा शहर

शहर में ईद को लेकर हिंदू-मुस्लिम तैयारियों में जुटे हैं। एक दूसरे में खुशी बांटने के लिए सौहार्द का संदेश दिया जा रहा है। बुजुर्गों का कहना है कि बरेली में गंगा-जमुनी तहजीब बेमिसाल है। यहां के लोग मिलजुलकर रहते हैं और हर त्योहार चाहे वह हिन्दुओं का हो या मुस्लिम भाइयों का प्रेम से मनाते हैं।

मरकजी रोयते हिलाल कमेटी ने दी हेल्पलाइन

ईद का चांद नजर आते ही रोयते हिलाल कमेटी के मुफ्तियाने किराम को जानकारी देनी होगी। मरकजी दारुल इफ्ता में आकर काजी उल कुज्जात फिल हिंद मुफ्ती असजद रजा खां के सामने शहादत देनी होगी। जमात रजा मुस्तफा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सलमान हसन खां ने तमाम जिलो के शहर काजी से अपील की है ईद का चांद नजर आते ही मरकज से राबता करें। मुसलमानों से भी अपील की है कि 4 जून को चांद देखने का एहतमाम करें और मरकज़ में आ कर शहादत दें। उन्होंने बताया कि रामपुर, मुरादाबाद, संबल, पीलीभीत, शाहजहांपुर, पूरनपुर, लखीमपुर, बदायूं जैसे जिलों के काजी से राब्ता कायम किया गया है। आलिमों का कहना है कि चांद की तस्वीर होने के बाद ही ईद का ऐलान किया जाता है। जिस शख्स ने चांद देखा है वह दरगाह आला हजरत स्थित दारुल इफ्ता में आकर उसकी गवाही देगा। चांद देखने वाला के साथ वह लोग भी शामिल होंगे जो गवाह के गवाह बनेंगे।

बाजारों में छाई रौनक

चांद रात से पहले ही बाजारों में ईद की रौनक छा गई है। कोहाड़ापीर व कुतुबखाना, साहूकारा और सैलानी के बाजार देर रात तक खरीदारों से गुलजार रहे। बाजारों में कपड़े, कुर्त, ज्वैलरी और सुर्मा, इत्र आकर्षित का केंद्र बने। इस ईद कुछ खास होने की चाह में लोग पैसों की परवाह किए बगैर कुछ अलग सी सौगातों को तलाश रहे। बड़ा बाजार और पुराने शहर में खास रौनक रही।

इन मुफ्तियों से करेंगे जानकारी

मुफ्ती नश्तर फारुकी -9411090486
कारी कजिम -9548291535
मुफ्ती अफजाल-9412851540
मुफ्ती गुलाम मुस्तफा-9411008681
मोईन खां-9897382059

vandna

Recent Posts

बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मना, सैकड़ों ने चखा प्रसाद

Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…

3 hours ago

सूने पड़े चित्रगुप्त चौक को हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट ने किया रोशन

Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…

3 hours ago

31,000 दीपों की रोशनी से जगमगाया रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड

Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…

3 hours ago

कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में करीब 3 साल बाद सुरक्षा बलों व आतंकियों में मुठभेड़

Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…

4 hours ago

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

4 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

4 days ago