coronavirus, covid-19 update

बरेली। कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच चिन्ताजनक बात ये है कि बरेली की पॉश कालोनियों में ही सर्वाधि कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी संक्रमितों की सूची के अनुसार संक्रमित मिले लोग पॉश कॉलोनियों के निवासी हैं। इसमें रामपुर गार्डन, ग्रीन पार्क, ग्रेटर ग्रीन पार्क, वीर सावरकर नगर, अरशाना रजीडेन्सी, राजेन्द्र नगर, मॉडल टाउन शामिल है। इससे अभी तक बनाए गए 169 कन्टेनमेंट जोन की संख्या बढ़ने की आशंका से लोग चिन्तित हैं।

बता दें कि प्रशासन की ओर से अब बनाये गये कन्टेनमेंट जोन इलाकों में सर्वाधिक जोन पॉश कॉलोनियों में ही बने हैं। इसके अलावा बुधवार को बिहारीपुर, चौधरी मोहल्ला, जोगीनवादा, प्रेम नगर, पीएनबी कॉलोनी, दुर्गा पुरम, सिविल लाइंस, शाहजहांपुर के एक इंटर कॉलेज के पास, टेलीफोन कॉलोनी, कृष्णा कुंज, इज्जतनगर गेट नं दो, महानगर उत्सव, सुरेश शर्मा नगर समेत अन्य इलाकों में संक्रमित मिले हैं। इनकी कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग सर्विलांस टीम कर रही है।

जन आरोग्य मेले में अब सिर्फ आरटीपीसीआर जांच
मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला में चल रही एंटीजन जांच को तत्काल प्रभाव से बंद करने के निर्देश शासन ने दिए हैं। जारी आदेश में मेला में पहुंचने वाले संदिग्ध संक्रमितों की सिर्फ आरटीपीसीआर जांच के लिए सैंपल लेने को कहा है। पत्र में संक्रमण बढ़ने की आशंका जताते हुए एंटीजन से सिर्फ 30 फीसदी और आरटीपीसीआर के लिए करीब 50 फीसदी सैंपलिंग को कहा है ताकि हल्के वायरल लोड ट्रेस हो सके।

By vandna

error: Content is protected !!