बरेली, 18 मार्च। रक्षपाल बहादुर मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट में मोटिवेशनल लेक्चर का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता डॉ. एचएस नंदा ने उत्पादकता के सिद्धांत को विभिन्न उदाहरणों की मदद से छात्रों को समझाया। उन्होंने कहा कि कुल कार्यों में से 20 प्रतिशत कार्य 80 प्रतिशत उत्पादकता देते हैं, बाकी के 80 प्रतिशत कार्य केवल 20 प्रतिशत उत्पादकता ही दे पाते हैं। उन्होंने कहा कि हमें 20 प्रतिशत वाइटल एक्टिविटी पर अधिक ध्यान देना चाहिये जिससे हमें चार गुना उत्पादकता मिलती है। अर्थात 80 प्रतिशत का परिणाम प्राप्त होता है। उन्होंने विभिन्न उदाहरणों की मदद से उक्त सिद्धान्त को छात्रों को समझाया।
संस्थान के प्रबंध निदेशक इंजीनियर नवीन प्रसाद माथुर ने कहा कि छात्रों के लिए उत्पादकता के सिद्धांत का समझाना अत्यन्त महत्वपूर्ण है। आज के प्रतिस्पर्धी युग में यदि आज दूसरों से बेहतर उत्पादकता नहीं देते तो आप एक सफल व्यक्ति नहीं बन सकते। संस्थान के निदेशक डॉ. नीरज सक्सेना ने भी इस सिद्धान्त को जीवन के सभी क्षेत्रों में जरूरी बताया।
व्याख्यान का संचालन प्रियंका शर्मा ने किया। आयोजन में डाॅ0 पंकज अग्रवाल, अनुपम सक्सेना, मधुकर सक्सेना, कुशल कटारिया, डाॅ0 हमायुँ रहमान, अनूप सक्सेना, सिद्धार्थ शुक्ला, हिमांशु दरगन सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का सक्रिय सहयोग रहा।