भमोरा (बरेली)। जिले की ट्रैफिक व्यवस्था देखने निकले वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के एस्कॉर्ट में एक मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर घुस गई। हादसे मे बाइक चालक सहित तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेज बाइक कब्जे में ले ली।
वाकया रविवार दोपहर का है। एसएसपी बरेली मुनिराज बरेली-बदायूं जिलों की सीमा पर स्थित पुठी मोड़ से बरेली की ओर मुड़ रहे थे। इसी दौरान करीब 12 बजे बरेली की ओर से आ रही मोटरसाइकिल का चालक सामने एसएसपी का एस्कॉर्ट देख वाहन पर नियंत्रण खो बैठा और बाइक एस्क़ॉर्ट के वाहन से टकरा गई। हादसे में सुभाषनगर निवासी सचिन पुत्र रामबहादुर, उसकी मां ज्योति तथा बहनें अंजू और दिशा सड़क पर गिर गए। पुलिस के अनुसार तीन लोगों को ज्यादा चोट आने की वजह से अस्पताल भेजा गया। पता चला है कि सचिन रसूलपुर जा रहा था।
————————————————————————————————————————————————————————
भमोरा (बरेली)। बल्लिया क्षेत्र में रामगंगा किनारे से रेता भरकर टाल पर बेचने जा रहे बुग्गी चालकों को चौकी पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) आंवला ने उन्हें सख्त हिदायत देकर छोड़ दिया।
बल्लिया क्षेत्र में रामगंगा किनारे बड़ी संख्या में तांगा-बुग्गी चालक बिना रॉयल्टी चुकाये ही रेता भरकर टाल मालिकों को बेचते हैं। इसकी शिकायत मिलने पर पर बल्लिया चौकी पुलिस ने सात बुग्गी चालकों को पकड़ा लिया। सीओ आंवला ने बुग्गी चालकों को लताड़ लगाने के बाद सख्त हिदायत देकर छोड़ दिया। इस बारे में और जानकारी लेने के लिए सीओ आंवला रामप्रकाश से कई बार कोशिश करने के बावजूद बात नहीं हो पाई ।
उधर, बुग्गी चालकों का कहना है जबसे बैटरी चलित रिक्शा (ई रिक्शा) चले हैं, तंगा चालकों के भूखे मरने की नौबत आ गई है क्योंकि कोई भी सवारी तांगे में नहीं बैठती है। ऐसे में परिवार चलाने के लिए रामगंगा से रेता लाकर टाले वालों को बेच देते हैं। उन्हें नहीं पता था कि ऐसा करना गैरकानूनी है।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…