BareillyLive: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगामी बरेली कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर सांसद संतोष गंगवार ने पार्टी के विधायकों, नेताओं एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक की। बरेली से सांसद एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री भारत सरकार संतोष गंगवार ने बरेली के विधायकगणों एवम् पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने आगामी 7 दिसंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के होने वाले ‘प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन’ हेतु बरेली के सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ व्यवस्थाओं को लेकर समीक्षा बैठक की। सर्किट हाउस में सांसद संतोष गंगवार के अलावा कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, फरीदपुर विधायक श्याम बिहारी लाल, पार्टी के महानगर अध्यक्ष डा. के .एम. अरोरा, जिला मीडिया प्रभारी राजकुमार अग्रवाल, जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी, एसपी ट्रैफिक राममोहन सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। बैठक के तदुपरांत उन्होंने कार्यक्रम स्थल बरेली कालेज बरेली में पहुंच कर, न केवल सभा स्थल की तैयारियों जायजा लिया अपितु समुचित व्यवस्था बनाने हेतु प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित भी किया।
रिपोर्ट मोहित ‘मासूम’