Bareilly News

उपजा प्रेस क्लब के गणतंत्र दिवस समारोह में सांसद संतोष गंगवार ने किया ध्वजारोहण

BareillyLive : उपजा प्रेस क्लब में गणतंत्र दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संस्था परिसर में सांसद संतोष गंगवार ने ध्वजारोहण किया। दो चरणों में हुए इस कार्यक्रम में पहले प्रातः वेला में ध्वजारोहण समारोह हुआ। जिसमें बरेली सांसद संतोष गंगवार ने संस्था के अध्यक्ष डा. पवन सक्सेना के साथ ध्वजारोहण किया एवं तिरंगे के प्रतीक चिन्ह वाले गुब्बारों को आसमान में छोड़ा। इसके बाद सभागार में हुए कार्यक्रम में सांसद संतोष गंगवार ने बरेली की प्रमुख महिला पत्रकारों को सम्मानित किया। उन्होंने डीडी न्यूज की नाजिया अंजुम, वाइस आफ लखनऊ की गीता मनोज शर्मा, सिटी न्यूज की मोनिका भारती, सुदर्शन न्यूज की राइमा खान को उत्कृष्ट महिला पत्रकार सम्मान दिया। साइलेंट न्यूज की संपादक शाइस्ता नफीस को उत्कृष्ट महिला संपादक सम्मान प्रदान किया। देश के जाने माने साहित्यकार व पत्रकार व संपादक श्री रमेश गौतम ने गणतंत्र दिवस के इतिहास व विभिन्न आयामों पर प्रकाश डाला।

वरिष्ठ पत्रकार व उपजा प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष निर्भय सक्सेना ने उपजा के इतिहास पर प्रकाश डाला। प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया तथा भविष्य की योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। संस्था के उपाध्यक्ष व आज तक के कृष्ण गोपाल राज ने सम्मानित होने वाले पत्रकारों को योगदान को विस्तार से बताया। उपजा अध्यक्ष डा. पवन सक्सेना ने समारोह में सभी अतिथियों का स्वागत किया तथा सांसद संतोष गंगवार को सम्बोधन के लिए आमंत्रित किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद संतोष गंगवार ने मीडिया के विभिन्न स्वरूपों पर चर्चा की। उन्होंने लोकसभा के कुछ अद्भुत सद्स्यों को याद करते हुए कहा कि पूर्व रक्षामंत्री जार्ज फर्नाडीज साहब हिंदीभाषी नहीं थे, लेकिन लोकसभा में अक्सर हिंदी में बोलने का काम करते थे। उन्होंने आगे कहा कि भविष्य में लोकसभा के सदस्यों की संख्या बढ़ेगी, हो सकता है नई लोकसभा के गठन के बाद सदस्यों को नई (संसद) लोकसभा में बैठने का सौभाग्य मिले। उन्होंने साईबर क्राइम के बढ़ते खतरों पर भी अपनी बात रखते हुए कहा कि “आज जरूरत है कि आईपीसी व सीआरपीसी में इसको जोड़ा जाए। हम इस पर काम भी कर रहे हैं, यह सभी की सहमति से हो अत: इसके लिए इस पर व्यापक चर्चा की जरूरत है।”

उपजा अध्यक्ष डा. पवन सक्सेना ने सांसद संतोष गंगवार जी को शाल ओढ़ाकर, बुके व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। साथ में कृष्ण गोपाल राज, मनीष अग्रवाल, निर्भय सक्सेना, वीरेन्द्र अटल आदि भी मंच पर रहे। इस पहले सत्र का संचालन वरिष्ठ पत्रकार व लोकतंत्र रक्षक सेनानी वीरेन्द्र अटल ने किया। इस अवसर पर सांसद संतोष गंगवार की ओर से समाजसेवी व राजनेता डा.एमएल मौर्या को उत्कृष्ट सेवा सम्मान भी दिया गया।

इस अवसर पर पत्रकारों व मीडिया कर्मियों के अलावा भाजपा नेता गुलशन आनंद, भुजेन्द्र गंगवार, ललित अवस्थी, शाबेज अहमद, टेम्पटेशन ग्रुप के एमडी सुरेन्द्र त्यागी, मदार शरीफ दरगाह के सज्जादानशीन डा. इन्तेखाब आलम, उप्र उद्योग व्यापार संगठन के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, कायस्थ चेतना मंच के अध्यक्ष संजय सक्सेना, आरजेवाईएस के अमित भारद्वाज समेत बड़ी संख्या में समाज की प्रमुख हस्तियां मौजूद रहीं। वरिष्ठ पत्रकार व गंभीर न्यूज के संपादक श्री संजीव गंभीर ने पत्रकारों के हित में पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग उठाई, तथा कहा कि उपजा व एनयूजे ने लगातार सरकार के सामने इस मांग को रखा है। सांसद ने उनकी इस मांग पर अपने स्तर से उचित कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया।

Sachin Shyam Bhartiya

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago