देहरादून। विश्वप्रसिद्ध बदरीनाथ धाम (Badrinath Dham) के कपाट श्रद्धालुओं के लिए इस बार 18 मई को खुलेंगे। इसके साथ ही उत्तराखंड में इस साल की चारधाम यात्रा (Chardham Yatra 2021) शुरू हो जाएगी। चमोली जिले में स्थित बदरीनाथ धाम के कपाट पिछले साल शीतकाल के लिए 19 नवंबर को बंद हुए थे।

वसंत पंचमी के मौके पर नरेंद्रनगर स्थित टिहरी राजवंश के दरबार में आयोजित समारोह में बदरीनाथ मंदिर को खोले जाने का मुहूर्त निकाला गया। चारधाम देवस्थानम बोर्ड के सूत्रों ने बताया कि भगवान विष्णु को समर्पित बदरीनाथ धाम के कपाट 18 मई को ब्रह्म मुहूर्त में सवा चार बजे खुलेंगे। 

गौरतलब है कि बदरीनाथ सहित चारधामों के कपाट हर साल अक्टूबर-नवंबर में सर्दियों के लिए बंद हो जाते हैं और अगले साल अप्रैल-मई में खुलते हैं।

error: Content is protected !!