बरेली में सपा की रैली : नोटबंदी को लेकर मोदी पर गरजे मुलायम

बरेली। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने आज यहां हुई सपा की मण्डलीय रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर तीखे हमले किये। उन्होंने कहा कि पहले तो 50 साल के कांग्रेस के शासन ने देश को बर्बाद किया। अब भाजपा देश को पीछे धकेलने का काम कर रही है। नोटबंदी को प्रधानमंत्री का सबसे ज्यादा गलत फैसला करार देते हुए उन्होेंने कहा कि 77 के चुनाव में जिस तरह कांग्रेस का सफाया हुआ, अब उसी तरह का हश्र भाजपा का होना तय है। मोदी ने अब तक जनता को ठगने का काम किया है।

राजकीय इण्टर कालेज के मैदान में हुई सपा की मण्डलीय रैली में मुलायम सिंह यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री ने नोटबंदी करने के बाद अब तक संसद में नहीं बताया है कि देश में कितना और कहां कालाधन है। अधिकांश कालाधन तो देश के महज 100 परिवारों के पास ही है। इनके पास 300 से 500 करोड़ का कालाधन है। इनमें से कुछ मोदी के दोस्त भी हैं और उनकी सलाह पर ही सरकार भी चल रही है। कालेधन के कुबेरों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाए प्रधानमंत्री नरंेद्र मोदी ने देश की गरीब जनता को मुसीबत में डाल दिया है। उन्होंने कहा कि नए नोट छापे बिना ही पुराने नोटोें को बंद करने का कोई औचित्य नहीं है। इससे देश में अफरा-तफरी फैली है।

उन्होंने कहा कि मोदी अब तक अपने किसी भी चुनावी वायदे को पूरा नहीं कर सके हैं। हर गरीब आदमी के खाते मंे 15 लाख रूपये डालने की बात को तो भाजपा ने खुद ही चुनावी जुमला भी कह दिया। उन्होंने कहा कि कथनी करनी में अंतर तो राजनीति का सबसे बड़ा भ्रष्टाचार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झूठे वायदों से देश की जनता को ठगा हैै। अपनी विफलताओं से जनता का ध्यान हटाने के लिए ही मोदी ने नोटबंदी की है। उनके इस गलत फैसले से अब तक 105 लोगों की मौत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि एक तरफ तो गरीब जनता परेशान है दूसरी ओर 25 से 40 प्रतिशत के कमीशन पर नोट बदलने का काम भी चल रहा है।

उन्होंने कहा कि कांगे्रस के 50 साल के शासन के दौरान हुए गलत फैसलों की बजह से देश बर्वाद हुआ। अब भाजपा देश को पीछे धकेलने का काम कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि विदेश नीति के मामले में भी मोदी सरकार पूरी तरह विफल है। चीन की ओर मोदी सरकार दोस्ती का हाथ बढ़ा रही है। चीन से तो सदैव ही भारत को धोखा मिलता रहा है। पाकिस्तान और रूस की नीति को लेकर भी असमंजस बना हुआ है।

सपा मुखिया ने अखिलेश सरकार के विकास के कामों और राज्य की कल्याणकारी योजनाओं को तो गिनाया लेकिन वे सरकार की आलोचना करने से भी नहीं चूके। उन्होंने सवाल उठाया कि राज्य में 5 लाख रिक्तियों पर भर्तियां क्यों नहीं हो रही हैं? उन्होंने कहा कि इनमें से ढाई लाख रिक्तियां तो सिर्फ पुलिस महकमे में हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मियों की भर्ती नहीं होंगी तो कानून व्यवस्था में सुधार कैसे होगा। उन्होंने मंच पर बैठे प्रदेश के मंत्री गायत्री प्रजापति को पुकारते हुए कहा कि मुख्यमंत्री से कह देना कि ये भर्तियां जल्दी होनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि पिछले दिनो मंत्रिमण्डल से हटाए गए शिवपाल यादव, ओमप्रकाश सिंह और दूसरे कई मंत्रियों ने मौजूदा मंत्रियों से बेहतर काम किए थे। लेकिन इस बार में यहां कुछ कहने के बजाए मुख्यमंत्री से बात करेंगे।

रैली में सपा के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव, प्रदेश के मंत्री गायत्री प्रजापति, जिलाध्यक्ष वीरपाल सिंह यादव और दूसरे वक्ताओं ने नोटबंदी पर तीखे हमले करते हुए कहा कि किसान, मजदूर, छोटे व्यापारी और दूसरे सभी वर्गों के लोग सरकार के इस फैसले से त्रस्त हैं। किसान खाद और बीज के लिए भटक रहे हैं। छोटे व्यापारियों को अपना कारोबार चलाना मुश्किल हो रहा है। दूसरी ओर अखिलेश सरकार ने अपने सभी वायदे पूरे कर हर वर्ग की सुधि ली है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव 2017 में सपा को प्रचण्ड बहुमत मिलेगा।

काला धन वाले तो पीएम के दोस्त हैं…
मुलायम सिंह ने नोटबंदी मसले पर पीएम नरेंद्र मोदी को घेरते हुए कहा कि काला धन बाहर निकालने के नाम पर देश की जनता को परेशान कर दिया लेकिन काला धन नहीं निकाल पाए। काला धन रखने वालों की संख्या सौ से ज्यादा नहीं हैं, जिनमें एक तो मोदी जी का ही दोस्त है। उसी से काला धन निकाल लें, उससे पूछें कि किस किस के पास काला धन है, सब पता चल जाएगा। लेकिन काला धन निकालने के बजाए पुराने नोट से नये नोट बदलने का धंधा चलाया जा रहा है। बैंकों में कमीशन लेकर नोट बदले जा रहे हैं। जनता लाइन में खडी है। उन्होंने कहा कि आखिर रात आठ बजे नोटबंदी की घोसणा करने का क्या मतलब था, अगर करना ही था तो छह माह का समय देते। नये नोट छापने के बाद फैसला करते। आर्थिक तंगी के कारण किसान बोवाई नहीं कर पा रहा। कलेक्टर से कहकर खाद दिलवाना पड रही है।

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago