बरेली @BareillyLive. कायस्थ समाज में मेयर पद प्रत्याशी रहे संजीव सक्सेना का नामांकन पर्चा वापस कराने को लेकर समाजवादी पार्टी के प्रति तीखा आक्रोश है। इसे व्यक्त करते हुए आज कायस्थ समाज के लोगों ने एक प्रेस कॉन्फ्रेन्स कर भाजपा प्रत्याशी डॉ. उमेश गौतम को समर्थन का ऐलान किया है। बता दें कि बरेली में कायस्थ समाज की बड़ी आबादी है। इसके चलते निकाय चुनाव 2023 में कायस्थ समाज के वोटर परिणाम पर असर डालेंगे।
पत्रकार वार्ता में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के जिलाध्यक्ष आलोक सक्सेना ने साफ कहा कि अब कायस्थ समाज के लोग भाजपा प्रत्याशी उमेश गौतम को चुनाव लड़ाएगें।
हम कायस्थ संस्था के संस्थापक अंकुर सक्सेना ने बताया संजीव का नाम वापस कराकर समाज को आहत किया है। करीब 1 लाख 35 हजार वोटरों की अनदेखी से वह आक्रोशित हैं। उनका समाज देश, प्रदेश क्षेत्र के हित में रहता है। जो भी पार्टी उन्हें बुलाती है वह इसका साथ देते हैं। दो पार्टियों के निमंत्रण आए लेकिन सपा ने उनकी अनदेखी की। इस कारण उन्होंने आज पूर्व महापौर उमेश गौतम को सर्मथन देने की बात कही।
प्रेस कॉन्फ्रेन्स में कायस्थ चेतना मंच के अध्यक्ष संजय सक्सेना ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने कायस्थों को ठगा है जिस कारण वह आक्रोशित हैं। उनका यह गुस्सा सपा पर भारी पड़ेगा। समाजवादी पार्टी ने पहले तो संजीव सक्सेना को अपना प्रत्याशी घोषित किया और सिंबल देने के बाद नामांकन पत्र वापस लेना उनके समाज का मखौल बनाना है।
प्रेस वार्ता में अमित सक्सेना बिंदु, विकास सक्सेना, संदीप सक्सेना, अविनाश सक्सेना, भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष अमन सक्सैना, अमन सक्सैना, संदीप सक्सेना आदि उपस्थित रहे। तीनों प्रमुख संगठनों ने अपना समर्थन लिखित तौर पर उमेश गौतम जी को सौंपा।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…