बरेली @BareillyLive. मढ़ीनाथ और नेकपुर में भाजपा प्रत्याशियों को जिताने के लिए भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने ताबड़तोड़ जनसम्पर्क किया। इस बीच भाजपा की वार्ड 25 प्रत्याशी चित्रा मिश्रा ने भी अपनी टीम के साथ जन-जन से मिलकर वोट मांगे।
चित्रा मिश्रा ने अपनी समर्थक टीम के साथ मनीषा गैस गोदाम से होते हुए टीचर्स कॉलोनी, रामू-श्यामू वाली गली, गणेश नगर, नेकपुर बाल्मिकी बस्ती, सिगरेट गोदाम वाली गली, तिरुपति विहार कॉलोनी, मढ़ीनाथ नरपत वाली गली, सुदामा नगरी वाली गली, अशोकनगर लाइन किनारे आदि क्षेत्रों में जनसम्पर्क किया। क्षेत्रवासियों ने उन्हें जीत का आशीर्वाद और वोट का आश्वासन दिया।
उनके साथ विजय कोली, अमित मौर्य, रजनीश अरोड़ा, रवि कोली, डब्बल भटनागर, शशि मिश्रा, रिया कश्यप, राजकुमारी, शिवानी कश्यप, उषा, किरन कश्यप, संतोष कश्यप, पुष्पा गोस्वामी, रीता शंखधार, रेनु पांडेय, बबली मिश्रा, ममता मिश्रा, अंशु चतुर्वेदी, राजा ठाकुर और ओमकार आदि रहे।
इससे पूर्व वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. अनिल शर्मा, डॉ. सीपीएस चौहान, राजू मिश्रा के नेतृत्व में नेकपुर चीनी मिल, गणेश नगर गली नम्बर एक, दो, तीन, सिगरेट गोदाम, आदि क्षेत्र में भ्रमण कर भाजपा प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे। उनके साथ चंद्रमौलि मिश्रा, विष्णु शर्मा, अजय प्रताप, अभय मिश्रा, डा. योगेश शर्मा, डब्बल भटनागर, अमन सक्सेना, विपिन शर्मा, विदित शंखधार सुशील शर्मा आदि शामिल रहे।