kanwar yatraबरेली। शुक्रवार को नाथ नगरी एक गांव में जहां कांवरियों पर पथराव हुआ वहीं दूसरे गांव में एक मुस्लिम युवक कांवर लेकर जल लेने हरिद्वार गया है। गांव वालों ने उसका अभिनन्दन कर जत्थे में सम्मिलित किया। मुराद हुसैन के इस फैसले की चारों ओर प्रशंसा हो रही है।

फतेहगंज पश्चिमी के पन्थरा गाँव से 65 कांवड़ियों का जत्था महन्त सुरेन्द्र पंडित एवं महन्त जानकी प्रसाद की अगुआई में कल गुरुवार को अपराह्न 5 बजे गंगाजल लेने हरिद्वार रवाना हुआ। यह जत्था वापसी में पैदल यात्रा करके हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लाकर पास के गांव खितौसा स्थित मन्दिर पर सावन के अंतिम सोमवार को भगवान शिव का जलाभिषेक करेगा।

जत्थे में उन्हीं के साथ मुस्लिम समुदाय से मुराद हुसैन पुत्र फिदा हुसैन
भी कांवर लेकर जल लेने गया है। मुस्लिम युवक के कांवर लाने की बात सुनकर गांव व क्षेत्र में दोनों समुदायों के बीच एक नई गर्म जोशी आयी है। जत्थे के रवाना होने से पहले गांव वालों ने जत्थे का फूल मालाओं से लादकर स्वागत किया और जत्थे की सकुशल वापसी की कामना की।

जत्था फतेहगंज पहंचा तो भाजपा जिला पंचायत सदस्य ममता गंगवार ने सभी कांवड़ियो को माला पहनाकर और गमछा उड़ाकर स्वागत किया। कस्बे में स्वागत करने वालों में खेमपाल गंगवार भाजपा नेता संजय चौहान, शिक्षक नेता सुनील शर्मा, गौरव मिश्रा, पूर्व सभासद उवेंद्र चौहान आदि शामिल रहे। जत्थे में महन्त ओम प्रकाश सक्सेना, जमुना प्रसाद, रामदास प्रेमचंद, रामसिंह, सतीश, मुलायम सिंह, कमलेश, अशोक, जानकी प्रसाद, राजू, अनिल, सोनू, दुर्गपाल, मोनू, झम्मन लाल आदि गये हैं।

kanwar yatraबरेली। शुक्रवार को नाथ नगरी एक गांव में जहां कांवरियों पर पथराव हुआ वहीं दूसरे गांव में एक मुस्लिम युवक कांवर लेकर जल लेने हरिद्वार गया है। गांव वालों ने उसका अभिनन्दन कर जत्थे में सम्मिलित किया। मुराद हुसैन के इस फैसले की चारों ओर प्रशंसा हो रही है।

फतेहगंज पश्चिमी के पन्थरा गाँव से 65 कांवड़ियों का जत्था महन्त सुरेन्द्र पंडित एवं महन्त जानकी प्रसाद की अगुआई में कल गुरुवार को अपराह्न 5 बजे गंगाजल लेने हरिद्वार रवाना हुआ। यह जत्था वापसी में पैदल यात्रा करके हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लाकर पास के गांव खितौसा स्थित मन्दिर पर सावन के अंतिम सोमवार को भगवान शिव का जलाभिषेक करेगा।

जत्थे में उन्हीं के साथ मुस्लिम समुदाय से मुराद हुसैन पुत्र फिदा हुसैन
भी कांवर लेकर जल लेने गया है। मुस्लिम युवक के कांवर लाने की बात सुनकर गांव व क्षेत्र में दोनों समुदायों के बीच एक नई गर्म जोशी आयी है। जत्थे के रवाना होने से पहले गांव वालों ने जत्थे का फूल मालाओं से लादकर स्वागत किया और जत्थे की सकुशल वापसी की कामना की।

जत्था फतेहगंज पहंचा तो भाजपा जिला पंचायत सदस्य ममता गंगवार ने सभी कांवड़ियो को माला पहनाकर और गमछा उड़ाकर स्वागत किया। कस्बे में स्वागत करने वालों में खेमपाल गंगवार भाजपा नेता संजय चौहान, शिक्षक नेता सुनील शर्मा, गौरव मिश्रा, पूर्व सभासद उवेंद्र चौहान आदि शामिल रहे। जत्थे में महन्त ओम प्रकाश सक्सेना, जमुना प्रसाद, रामदास प्रेमचंद, रामसिंह, सतीश, मुलायम सिंह, कमलेश, अशोक, जानकी प्रसाद, राजू, अनिल, सोनू, दुर्गपाल, मोनू, झम्मन लाल आदि गये हैं।

error: Content is protected !!