बरेली। रमजानुल मुबारक माह में मुसलमान इबादत में लगे हुए हैं। अल्लाह की इबादत के लिए रमजान में रोजा, नमाज और तरावीह का सिलसिला जारी है। शनिवार को खन्नू मोहल्ला स्थित मस्जिद दादा मियां में 14 वें रमजान को खत्म शरीफ के जलसे की महफिल सजाई गई। हाजी हाफिज शफी साहब ने कहा कि कुरआन शरीफ में दुनिया के हर मसले का हल है, कुरआन ए पाक को सुनना-पढ़ना समझना सवाब है।
खत्म शरीफ की इस महफिल में मस्जिद के मुताबल्ली डॉ. वसी अहमद, बरेली हज सेवा समिति के संस्थापक पम्मी वारसी, जफर अनवर, हाजी नौशाद अली खां, हाजी मोईन खान, मो. रजी,फरीद बाबू, डॉ.फाहत जीशान, शाहिद हुसैन, वली साहिल, डॉ.फैजल जीशान, मोहसिन खान, आमिर खान, सुमीर, फराज खान, सलमान खान,डिम्पी, हाजी अजमी शकील,नजम, डॉ.समी, सुहैल अनवर, अच्छे मियां, बबलू, हफीज अहमद, इकराम खान, गोलू आदि सहित बड़ी तादात में नमाजी मौजूद रहे और मुल्क की सलामती खुशहाली तरक्की के लिए दुआ की।