मुथैया मुरलीधरन ने कहा- रविचंद्रन अश्विन हासिल कर सकते हैं 800 विकेट, नाथन लियोन में काबिलियत नहीं

सिडनी। श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने कहा है कि भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन टेस्ट क्रिकेट में 700 से 800 विकेट ले सकते हैं। वह शानदार बॉलर है। मुरलीधरन ने हालांकि ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन की क्षमता पर सवाल उठाया और कहा कि उनमें इस मुकाम को छूने की काबिलियत नहीं है। गौरतलब है कि मुरली के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 800 विकेट लेने का रिकॉर्ड है।

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन से बात करते हुए मुरलीधरन ने कहा कि अश्विन के अलावा मुझे नहीं लगता कि मौजूदा क्रिकेट में से कोई भी 800 विकेट के मुकाम को छू पाएगा। लियोन भी शायद इस मुकाम तक नहीं पहुंच पाएंगे। वे टेस्ट में 400 विकेट के करीब पहुंच गए हैं लेकिन 800 विकेट के लिए उन्हें अभी काफी मेहनत करनी होगी और उन्हें काफी मैच खेलने होंगे।

लियोन शुक्रवार से भारत के खिलाफ ब्रिस्बेन में शुरू हो रहे टेस्ट में 100 टेस्ट खेलने की उपलब्धि हासिल कर लेंगे। 33 साल के लियोन ने अब तक 99 टेस्ट में 396 विकेट लिये हैं। वहीं, 34 साल के अश्विन ने 74 टेस्ट में 25.54 की औसत से 377 विकेट लिये हैं।

लियोन टेस्ट करियर में 600-650 विकेट ले पाएंगे

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न का मानना है कि लियोन अपने टेस्ट करियर में 600-650 विकेट लेने में कामयाब हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि अगर लियोन इंजरी फ्री रहते हैं, तो वे अगले 5 साल तक क्रिकेट खेल पाएंगे और इस मुकाम को हासिल कर लेंगे।

वॉर्न ने कहा, “अभी लियोन 50 और टेस्ट खेल सकते हैं। अगर वह हर मैच में 4 विकेट लेते हैं, तो 200-250 विकेट ले लेंगे। यह उनकी फिटनेस और प्रदर्शन पर निर्भर करेगा। 38 साल तक लियोन क्रिकेट खेल सकते हैं। इसके बाद भी वे अगर फिट रहे, तो मेरा और मुरलीधरन का रिकॉर्ड खतरे में पड़ सकता है।”

मुरलीधरन ने कहा, “टी20 और वनडे क्रिकेट से सब कुछ बदल गया। जब मैं खेलता था तब बल्लेबाज तकनीक के धनी होते थे और विकेट सपाट रहते थे। अब तो तीन दिन में मैच खत्म हो रहे हैं। मेरे दौर में गेंदबाजों को नतीजे लाने और फिरकी का कमाल दिखाने के लिए एक्ट्रा कोशिश करनी पड़ती थी।”

उन्होंने कहा, “आजकल लाइन और लैंग्थ पकड़े रहने पर 5 विकेट मिल ही जाते हैं क्योंकि आक्रामक खेलते समय बल्लेबाज लंबा नहीं टिक पाते।” मुरलीधरन ने वॉर्न , कुंबले, सकलैन मुश्ताक, मुश्ताक अहमद और बाद में हरभजन सिंह के वक्त में क्रिकेट खेली।

मुरलीधरन ने 2010 में टेस्ट से संन्यास लिया था

टेस्ट क्रिकेट में मुरलीधरन के नाम सबसे ज्यादा 800 विकेट लेने का रिकॉर्ड है। उन्होंने 2010 में टेस्ट से संन्यास ले लिया था। इस सूची में दूसरे नंबर पर शेन वॉर्न हैं। उन्होंने 708 विकेट लिये थे। वे 2006 में रिटायर हुए थे। भारत के दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले 619 विकेट के साथ सूची में तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 2008 में संन्यास लिया था।

gajendra tripathi

Recent Posts

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

10 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

11 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

11 hours ago

कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की छात्राओं का स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयन

Bareillylive : मण्डलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता -2024 का आयोजन कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर…

13 hours ago

सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण कर कहा, रामनगरी का और होगा विकास

Bareillylive : रामनगरी के विकास के लिए योगी सरकार लगातार धनवर्षा कर रही हैं। अयोध्या…

13 hours ago

एक देश एक चुनाव पर उच्च स्तरीय कमिटी की सिफ़ारिशों के बाद यह होगी प्रक्रिया

Bareillylive : एक देश एक चुनाव पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नेतृत्व में गठित…

13 hours ago