मुथैया मुरलीधरन ने कहा- रविचंद्रन अश्विन हासिल कर सकते हैं 800 विकेट, नाथन लियोन में काबिलियत नहीं

सिडनी। श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने कहा है कि भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन टेस्ट क्रिकेट में 700 से 800 विकेट ले सकते हैं। वह शानदार बॉलर है। मुरलीधरन ने हालांकि ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन की क्षमता पर सवाल उठाया और कहा कि उनमें इस मुकाम को छूने की काबिलियत नहीं है। गौरतलब है कि मुरली के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 800 विकेट लेने का रिकॉर्ड है।

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन से बात करते हुए मुरलीधरन ने कहा कि अश्विन के अलावा मुझे नहीं लगता कि मौजूदा क्रिकेट में से कोई भी 800 विकेट के मुकाम को छू पाएगा। लियोन भी शायद इस मुकाम तक नहीं पहुंच पाएंगे। वे टेस्ट में 400 विकेट के करीब पहुंच गए हैं लेकिन 800 विकेट के लिए उन्हें अभी काफी मेहनत करनी होगी और उन्हें काफी मैच खेलने होंगे।

लियोन शुक्रवार से भारत के खिलाफ ब्रिस्बेन में शुरू हो रहे टेस्ट में 100 टेस्ट खेलने की उपलब्धि हासिल कर लेंगे। 33 साल के लियोन ने अब तक 99 टेस्ट में 396 विकेट लिये हैं। वहीं, 34 साल के अश्विन ने 74 टेस्ट में 25.54 की औसत से 377 विकेट लिये हैं।

लियोन टेस्ट करियर में 600-650 विकेट ले पाएंगे

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न का मानना है कि लियोन अपने टेस्ट करियर में 600-650 विकेट लेने में कामयाब हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि अगर लियोन इंजरी फ्री रहते हैं, तो वे अगले 5 साल तक क्रिकेट खेल पाएंगे और इस मुकाम को हासिल कर लेंगे।

वॉर्न ने कहा, “अभी लियोन 50 और टेस्ट खेल सकते हैं। अगर वह हर मैच में 4 विकेट लेते हैं, तो 200-250 विकेट ले लेंगे। यह उनकी फिटनेस और प्रदर्शन पर निर्भर करेगा। 38 साल तक लियोन क्रिकेट खेल सकते हैं। इसके बाद भी वे अगर फिट रहे, तो मेरा और मुरलीधरन का रिकॉर्ड खतरे में पड़ सकता है।”

मुरलीधरन ने कहा, “टी20 और वनडे क्रिकेट से सब कुछ बदल गया। जब मैं खेलता था तब बल्लेबाज तकनीक के धनी होते थे और विकेट सपाट रहते थे। अब तो तीन दिन में मैच खत्म हो रहे हैं। मेरे दौर में गेंदबाजों को नतीजे लाने और फिरकी का कमाल दिखाने के लिए एक्ट्रा कोशिश करनी पड़ती थी।”

उन्होंने कहा, “आजकल लाइन और लैंग्थ पकड़े रहने पर 5 विकेट मिल ही जाते हैं क्योंकि आक्रामक खेलते समय बल्लेबाज लंबा नहीं टिक पाते।” मुरलीधरन ने वॉर्न , कुंबले, सकलैन मुश्ताक, मुश्ताक अहमद और बाद में हरभजन सिंह के वक्त में क्रिकेट खेली।

मुरलीधरन ने 2010 में टेस्ट से संन्यास लिया था

टेस्ट क्रिकेट में मुरलीधरन के नाम सबसे ज्यादा 800 विकेट लेने का रिकॉर्ड है। उन्होंने 2010 में टेस्ट से संन्यास ले लिया था। इस सूची में दूसरे नंबर पर शेन वॉर्न हैं। उन्होंने 708 विकेट लिये थे। वे 2006 में रिटायर हुए थे। भारत के दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले 619 विकेट के साथ सूची में तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 2008 में संन्यास लिया था।

gajendra tripathi

Recent Posts

सम्भल: शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान बवाल, पथराव…पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले-Video

सम्भल। सम्भल में कोर्ट के आदेश पर शाही जामा मस्जिद का सर्वे करने सर्वेक्षण दल…

1 day ago

एनसीसी डे पर बोले लेफ्टिनेंट कर्नल, एकता और अनुशासन है एनसीसी की पहचान

Bareillylive : 21वीं वाहिनी एनसीसी बरेली के तत्वाधान में एनसीसी डे के उपलक्ष में शुक्रवार…

2 days ago

नटराज सिनेमा के सामने बेकाबू हुई कार, तीन महिलाएं घायल, एक की मौत

Bareillylive : जिले के कैंट थाना क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना में एक महिला की…

2 days ago

भजन सम्राट लखवीर लक्खा के भजनों से सजेगी मंगलवार की शाम, बिना पास होगी एंट्री

BareillyLive : विगत कई वर्षों के बाद एक बार पुनः श्री श्याम सहारा सेवा समिति,…

2 days ago

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

2 weeks ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

2 weeks ago