बरेली। “मेरी बेटी मेरे सपने में रोज आती है। कहती है- पापा मेरी हत्या हुई है। पति, सास और ससुर ने मेरी हत्या की है। मुझे न्याय दिलाओ।” रुंधे गले से यह दर्द बयां किया सिविल लाइंस निवासी शहर के प्रमुख व्यवसायी सुरेश अग्रवाल ने जिनकी बेटी जुही का विवाह रामपुर गार्डन निवासी व प्रदीप ज्वैलर्स के मालिक मनीष अग्रवाल से हुआ था। 31 दिसंबर, 2020 को जुही का शव उसकी ससुराल में फंदे में लटका मिला था। इस मामले में हीलाहवाली करती रही कोतवाली पुलिस ने अंततः एडीजे लोक शिकायत के आदेश पर मनीष अग्रवाल, उनके पिता प्रदीप अग्रवाल और मां विभा के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
आरएस अपार्चमेंट निवासी व डायमंड पैराडाइज के मालिक सुरेश अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी जूही का विवाह 6 दिसंबर, 2010 को मनीष अग्रवाल से किया था। विवाह के बाद से ही मनीष और उसके परिवार वाले दहेज में लग्जरी कार और 2 करोड़ रुपये लाने की मांग करने लगे। ये मांग पूरी न होने पर वे जूही के साथ मारपीट और उसका मानसिक उत्पीड़न करते थे। इससे परेशान होकर जूही ने 2 मार्च, 2021 को 112 डायल पर ससुरालियों की शिकायत की थी। उस समय पुलिस के समझाने पर ससुराली शांत हो गए पर कुछ दिन बाद ही उत्पीड़न शुरू कर दिया। 31 दिसंबर, 2020 को जूही के ससुरालियों ने सूचना दी कि जूही की तबीयत खराब है। सुरेश अग्रवाल के मुताबिक, वह बेटी की ससुराल पहुंचे तो उसका शव फंदे पर लटका मिला और उसके पांव जमीन पर टिके हुए थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैंगिंग तो लिखा गया पर मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका था। इस पर विसरा सुरक्षित रखा गया। कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। इस पर वे लखनऊ गये और एडीजी लोक शिकायत को पूरा प्रकरण बताया। उनके आदेश पर कोतवाली पुलिस ने मनीष अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल और विभा अग्रवाल कि खिलाफ गुरुवार, 18 फरवरी 2021 को रिपोर्ट दर्ज की है। जूही की दो जुड़वां बेटियां और एक बेटा है। बच्चे अपने पिता के पास हैं।
सुरेश अग्रवाल ने एक बार फिर दोहराया कि उनकी बेटी की हत्या की गई है। पिछले कुछ दिनों से उसका उत्पीड़न बढ़ गया था। मनीष की मां उससे कहती थी कि मन्नू विवाह के 8 साल हो जाएंगे तो दहेज उत्पीड़न का मुकदमा नहीं लगेगा। मनीष खुद भी दूसरी शादी के लिए लालायित थे। इस वजह से ही इन लोगों ने उनकी बेटी की हत्या की है।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…