Bareilly News

“मेरी बेटी मेरे सपने में आकर कहती है- पापा मेरी हत्या हुई है, मुझे न्याय दिलाओ”

बरेली। “मेरी बेटी मेरे सपने में रोज आती है। कहती है- पापा मेरी हत्या हुई है। पति, सास और ससुर ने मेरी हत्या की है। मुझे न्याय दिलाओ।” रुंधे गले से यह दर्द बयां किया सिविल लाइंस निवासी शहर के प्रमुख व्यवसायी सुरेश अग्रवाल ने जिनकी बेटी जुही का विवाह रामपुर गार्डन निवासी व प्रदीप ज्वैलर्स के मालिक मनीष अग्रवाल से हुआ था। 31 दिसंबर, 2020 को जुही का शव उसकी ससुराल में फंदे में लटका मिला था। इस मामले में हीलाहवाली करती रही कोतवाली पुलिस ने अंततः एडीजे लोक शिकायत के आदेश पर मनीष अग्रवाल, उनके पिता प्रदीप अग्रवाल और मां विभा के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

आरएस अपार्चमेंट निवासी व डायमंड पैराडाइज के मालिक सुरेश अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी जूही का विवाह 6 दिसंबर, 2010 को मनीष अग्रवाल से किया था। विवाह के बाद से ही मनीष और उसके परिवार वाले दहेज में लग्जरी कार और 2 करोड़ रुपये लाने की मांग करने लगे। ये मांग पूरी न होने पर वे जूही के साथ मारपीट और उसका मानसिक उत्पीड़न करते थे। इससे परेशान होकर जूही ने 2 मार्च, 2021 को 112 डायल पर ससुरालियों की शिकायत की थी। उस समय पुलिस के समझाने पर ससुराली शांत हो गए पर कुछ दिन बाद ही उत्पीड़न शुरू कर दिया। 31 दिसंबर, 2020 को जूही के ससुरालियों ने सूचना दी कि जूही की तबीयत खराब है। सुरेश अग्रवाल के मुताबिक, वह बेटी की ससुराल पहुंचे तो उसका शव फंदे पर लटका मिला और उसके पांव जमीन पर टिके हुए थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैंगिंग तो लिखा गया पर मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका था। इस पर विसरा सुरक्षित रखा गया। कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। इस पर वे लखनऊ गये और एडीजी लोक शिकायत को पूरा प्रकरण बताया। उनके आदेश पर कोतवाली पुलिस ने मनीष अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल और विभा अग्रवाल कि खिलाफ गुरुवार, 18 फरवरी 2021 को रिपोर्ट दर्ज की है। जूही की दो जुड़वां बेटियां और एक बेटा है। बच्चे अपने पिता के पास हैं।

सुरेश अग्रवाल ने एक बार फिर दोहराया कि उनकी बेटी की हत्या की गई है। पिछले कुछ दिनों से उसका उत्पीड़न बढ़ गया था। मनीष की मां उससे कहती थी कि मन्नू विवाह के 8 साल हो जाएंगे तो दहेज उत्पीड़न का मुकदमा नहीं लगेगा। मनीष खुद भी दूसरी शादी के लिए लालायित थे। इस वजह से ही इन लोगों ने उनकी बेटी की हत्या की है।

gajendra tripathi

Recent Posts

एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर का हुआ निधन

Bareillylive : एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर निशांत गंगवार…

5 hours ago

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

18 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

19 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

19 hours ago

कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की छात्राओं का स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयन

Bareillylive : मण्डलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता -2024 का आयोजन कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर…

20 hours ago

सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण कर कहा, रामनगरी का और होगा विकास

Bareillylive : रामनगरी के विकास के लिए योगी सरकार लगातार धनवर्षा कर रही हैं। अयोध्या…

21 hours ago