बरेली। अब जल्द ही शहर को बेतरतीब खड़े आॅटो रिक्शाओं से शहरवासियों को जूझना नहीं पड़ेगा। जल्द ही शहर में आॅटो स्टैंड बन जाएंगे। नगर निगम ने इसके लिए एक बार फिर कवायद शुरू कर दी है। मेयर डा. आईएस तोमर ने स्टैंड बनाने के लिए पांच प्वाइंटों पर जमीन तलाशने के निर्देश दिये हैं।
गौरतलब है कि पहले कुतुबखाने पर रिक्शा-तांगा स्टैण्ड था, लेकिन तांगे चलने बंद हुए तो वहां रिक्शा स्टैण्ड रह गया। अब एक दशक से ज्यादा समय से वह भी खत्म हो गया है। अब आॅटो और रिक्शों के लिए कोई स्थान नियत नहीं है। रिक्शा और आॅटो चालक जहां चाहे वाहन खड़े कर लेते हैं। इससे शहर में जगह-जगह जाम रहता है। विरोध पर कहासुनी और झगड़े होते हैं।
स्टैंड बनने के बाद जाम की समस्या से कुछ हद तक निमाज मिलेगी। अयूब खां चैराह, शहामतगंज, कोहाड़ापीर, डीडीपुरम, डेलापीर पर स्टैंड के लिए जमीन चिन्हित करने को कहा गया है। वहीं निर्माण विभाग के जेई को स्टैंड बनाने में खर्च का ब्योरा तैयार करने के निर्देश दिये गये हैं। आपको बताते चलें कि कई बार पार्किंग बनाने के लिये योजना बनाई गई है, लेकिन अभी तक जमीन पर नहीं उतरी है।
शहर में नगर निगम ने कोई भी पार्किंग स्थल नहीं बनाया है। सड़कों पर दुकानदारों ने अतिक्रमण फैला रखा है। परिणामस्वरूप रास्ते तंग हो गये हैं। रहीसही कसर पूरी कर देते हैं रिक्शे और आॅटो वाले। निगम की स्टैण्ड बनाने की सोच तो अच्छी है अगर कागजों से जमीन पर उतर आये तो।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…