Hospitals-biomedical-wasteबरेली, 17 अगस्त। स्मार्ट सिटी की ओर एक कदम बढ़ाते हुए नगर निगम ने शहर के अस्पतालों को नोटिस भेजकर मेडिकल कचरे के निस्तारण के लिए सख्त हिदायत दी है। नोटिस में साफ कहा गया है कि है मेडिकल कचरे का सही ढंग से निस्तारण कराया जाये। यह भी निर्देश दिए हैं कि सीबीगंज स्थित एजेंसी से ही डिस्पोजल कार्य कराएं।

गौरतलब है कि निजी अस्पताल मेडिकल कचरे के निस्तारण में अक्सर शिथिलता बरतते हैं। अनेक बार यह मेडिकल कचरा यहां-वहां डलाव पर पड़ा दिखायी देता है। कई बार यह लापरवाही बहुत ही घातक साबित होती है। खासतौर पर बरसात के दिनों में लोगों में रोंगों के संक्रमण का कराण बनती है।

नगर निगम ने एक बार फिर निजी अस्पतालों पर शिकंजा कसना शुरू किया है। पर्यावरण अभियंता उत्तम सिंह ने इस बारे में नोटिस जारी कर सभी अस्पतालों को अपने मेडिकल कचरे को निर्धारित सही तरीके से निस्तारित करने को कहा है, जिससे स्वस्थ लोगों को परेशानी न हो।

error: Content is protected !!