बरेली @BareillyLive. बरेली नगर निकाय चुनाव में मतदान सम्पन्न हो गया। बरेली जिले में 40.99 प्रतिशत लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया। इसमें बरेली में सबसे कम 40.99 प्रतिशत और नवाबगंज में सर्वाधिक 63 फीसदी वोट पड़े। नवाबगंज के ही सेंथल में 66 फीसदी लोगों ने वोट के अधिकार का उपयोग किया। बता दें कि बरेली में 2017 में 45 प्रतिशत मतदान हुआ था।
बरेली नगर निगम चुनाव में इतनी कम वोटिंग को लेकर राजनीतिक जानकार बताते हैं कि इससे राजनीति समीकरण उलट-पलट सकते हैं। फिलहाल नगर निगम चुनाव में निर्वतमान मेयर उमेश गौतम और सपा समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी डॉ. आईएस तोमर में सीधी टक्कर मानी जा रही है। कमोवेश हर क्षेत्र में डॉ उमेश गौतम और डॉ तोमर के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। वहीं बसपा प्रत्याशी मोहम्मद यूसुफ और कांग्रेस के प्रत्याशी डॉक्टर केबी त्रिपाठी के बीच तीसरे-चौथे नंबर की लड़ाई है।
नगर निगम चुनाव से लेकर नगर पालिका और नगर पंचायत के प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम और पेटियों में कैद हो गई है। 13 मई को मतगणना के बाद ही उनकी किस्मत का पिटारा खुलेगा। किसके सिर शहर और कस्बों की सरकार का ताज रहेगा और कौन बेताज हो जाएगा। जनता का यह फैसला 13 मई को आएगा।
शहर के मुकाबले में देहात के मतदाता ज्यादा जागरूक निकले। नगर पालिकाओं में इसमें नवाबगंज अब्बल नम्बर पर रहा। नवाबगंज में 63.45फीसदी वोट 5ः00 बजे तक डाले जा चुके थे। फरीदपुर में 54.28 आंवला में 55. 99 और बहेड़ी में 60.5 9 वोट पड़े थे। नगर पंचायतों की बात करें तो शाम 5ः00 बजे तक रिठौरा में 80 प्रतिशत, फरीदपुर में 84.70 रिक्षा में 70.88 शेरगढ़ में 71. 62 शीशगढ़ में 70.31 फ़ीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया। समाचार लिखे जाने तक फाइनल डाटा उपलब्ध नहीं हो सका है।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…