Categories: Bareilly NewsNews

विवादों में निगम का अतिक्रमण विरोधी अभियान, राजेन्द्र नगर में छोड़ी विवादित दुकानें

बरेली, 7 जनवरी। राजेन्द्र नगर के व्यापारियों के सामने नगर निगम का अतिक्रमण हटाओ अभियान ठंडा पड़ गया। गुरुवार को दुकानों को तोड़ने के लिए टीम गई थी, उन्हें बगैर तोड़े ही वापस हो गई। अलबत्ता वहां दो घंटे तक टीम खानापूर्ति करती रही। गौरतलब है कि दो दिन पूर्व ही इन दुकानदारों ने सभी दुकानों के सामने से अतिक्रमण पर सहमति बनने पर खुद ही अतिक्रमण हटा लिया था। दुकानदारों एवं भाजपा नेता पुष्पेन्दु शर्मा ने निगम अफसरों पर रिश्वत लेकर दुकानें छोड़ने का आरोप लगाया। इस बीच वहां पहुंचे महापौर डा. आईएस तोमर ने स्वयं अतिक्रमण हटाने वालों को गुलाब का फूल भेंट किया।

बता दें कि राजेन्द्र नगर मार्केट में एक दुकान के अतिक्रमण को लेकर मामला कोर्ट में गया था। कोर्ट ने नगर निगम का निर्देश दिए थे कि दुकान का अतिक्रमण हटाया जाए। अपनी दुकान टूटते देख अतिक्रमणकर्ता दुकानदार कोर्ट यह मुद्दा उठा दिया कि मार्केट में जितंने लोगों ने अतिक्रमण किया है उन सभी को भी तोड़ा जाए। कोर्ट के आदेश पर नगर निगम ने अतिक्रमण हटाने की तैयारी की। तीन दिन पूर्व नगर निगम की टीम मार्केट पहुंची और अतिक्रमण हटाने का अल्टीमेटम दे दिया। इस पर वहां के दुकान बाजार बंद करके हड़ताल पर चले गये।

बाद में दुकानदारों में ही अतिक्रमण हटाने की सहमति बनने पर दो दिन पूर्व ही अधिकतर दुकानदारों ने खुद ही अतिक्रमण हटा लिया, लेकिन जिन तीन दुकानों में अतिक्रमण को लेकर विवाद चल रहा था उन्होंने ने ही अतिक्रमण नहीं हटाया। गुरुवार को करीब साढ़े बारह बजे निगम की टीम जेसीबी और पुलिस फोर्स लेकर मार्केट पहुंची तो अधिकतर दुकानदार यही मांग कर रहे थे अतिक्रमण हटे तो सभी दुकानों का हटे। बताया जा रहा है कि कुछ असरदार लोगों की दुकानंे होने से निगम की टीम ने उनपर जेसीबी नहीं चलाई। बातों में ही मामला निपटाने की कोशिश की।

इस बीच राजेन्द्र नगर में लोगों ने अपने घरों के सामने अवैध तरीके से फुलवारी या छोटे पार्क बना लिए हैं। उनको भी अल्टीमेटम देकर छोड़ दिया गया। अतिक्रमण प्रभारी विकास सेन नेे उनको चैबीस घंटे का अल्टीमेटम दिया है। कहा कि खुद दुकान नहीं तोड़ी तो तुड़वा दी जाएगी। महापौर डॉ. आइएस तोमर भी मौके पर पहुंचे। महापौर ने कहा कि अतिक्रमण सभी का हटेगा। महापौर ने उन लोगों ने गुलाब बांटे जिन्होंने अपने आप ही अतिक्रमण हटा लिया था।

इस बीच दुकानदारों ने नगर निगम पर पक्षपात एवं रिश्वत लेने का आरोप लगाया। राजेंद्र नगर मार्केट में कुछ दुकानों को हटाने के लिए अल्टीमेटम देने पर बाकी दुकानदारों में काफी रोष दिखा। उनका कहना था कि जब बाकी दुकानदारों ने अपने आप से अतिक्रमण हटा लिया तो इन तीन दुकानों को क्यों छोड़ा गया। कुछ दुकानदारों ने नगर निगम के अफसरों पर रिश्वत लेने का आरोप भी लगाया। भाजपा के महानगर अध्यक्ष पुष्पेंदु शर्मा ने आरोप लगाया कि निगम के अफसरों न पैसे लेकर दुकानें बचा दी।

bareillylive

Recent Posts

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

11 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

11 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

11 hours ago

कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की छात्राओं का स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयन

Bareillylive : मण्डलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता -2024 का आयोजन कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर…

13 hours ago

सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण कर कहा, रामनगरी का और होगा विकास

Bareillylive : रामनगरी के विकास के लिए योगी सरकार लगातार धनवर्षा कर रही हैं। अयोध्या…

13 hours ago

एक देश एक चुनाव पर उच्च स्तरीय कमिटी की सिफ़ारिशों के बाद यह होगी प्रक्रिया

Bareillylive : एक देश एक चुनाव पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नेतृत्व में गठित…

13 hours ago