बरेली। समाजवादी पार्टी की मण्डलीय रैली से पूर्व सोमवार को नगर निगम ने जिला अस्पताल मार्ग पर अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया। यहां सड़क किनारे दुकान लगाने वाले सभी दुकानदारों को हटा दिया गया। खास बात ये रही कि अभियान के बाद अधिकांश दुकानदारां ने फड़ पर अस्थायी दुकानें फिर से लगा लीं।
नगर निगम की टीम रामसिंह जाटव के नेतृत्व में जेसीबी मशीन और अन्य वाहनों के साथ नावल्टी चौराह से घण्टाघर तक अतिक्रमण हटाने पहुंची। टीम के सदस्यां को देखकर अधिकांश दुकानदारों ने खुद ही अपना सामान हटा लिया। जहां पर दुकानदारों ने स्थायी रूप से अतिक्रमण कर रखा था उसे जेसीबी मशीन व अन्य साधनों से हटा दिया गया।
कुछ घन्टे तक अभियान के बाद सड़कें एकदम साफ हो गयीं, लेकिन जैसे ही टीम वापस लौटी कुछ फड़ दुकानदार फिर से अपना सामान लेकर पुराने स्थानों पर आ गये। समझा जाता है कि रैली के दौरान किसी भी अधिकारी या नेता के जिला अस्पताल आने की संभावना के चलते अभियान चलाया गया।