UP election 2017
प्रचार सामग्री हटाते निगम कर्मचारी।

बरेली। आचार संहिता लागू होते ही जिला प्रशासन के आला अधिकारियों ने नगर निगम की टीम व पुलिस बल के साथ चौकी चौराहा सहित विभिन्न स्थानों पर राजनैतिक दलों सहित विभिन्न दलो के बैनर पोस्टर हटवाये। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।

UP election 2017
प्रचार सामग्री हटाते निगम कर्मचारी।

गैरतलब है कि चुनाव आयोग द्वारा आज दोपहर में आचार संहिता लागू किये जाते ही जिले प्रशासनिक अधिकरी व निगम के अधिकारी हरकत में आ गये। नगर मजिस्ट्रेट मनोज कुमार द्धारा निगम की अतिक्रमण अभियान की टीम को लेकर चैकी चैरा सहित विभिन्न स्थानों पर लगे राजनैतिक पाटियों के बैनर पोस्टर हटवाना शुरू कर दिया। पिछले दिनों चैकी चैराहे पर एक राजनैतिक दल के काफी संख्या बैनर लगाये गये थे, जिन्हे हटवाने के लिए जेसीबी मशीन का प्रयोग किया गया।

चुनाव आयोग के निर्देश हैं कि आचार संहिता लागू होते ही सभी राजनैतिक दल स्वेच्छा से अपने पोस्टर बैनर हटवा लें। यदि किसी दल के द्वारा पोस्टर बैनर नही हटवाये जाते हैं तो उन्हें निगम के कर्मचारियों द्वारा हटवाया जायेगा। इस पर होने वाले खर्च की वसूली सम्बंधित राजनीतिक दल से की जायेगी।

बुधवार को जिला प्रशासन के अधिकारी मनोज कुमार, निगम के दल-बल के साथ चैकी चैराहे पहुंचे, वहां लगे सभी बैनर और पोस्टर हटवा दिये। इस दौरान निगम की ओर से गयूर अहमद, जयपाल सिंह सहित बड़ी संख्या पुलिस बल मौजूद रहा।

error: Content is protected !!