बरेली @BareillyLive. निकाय चुनाव के दूसरे चरण में बरेली में आज वोट पड़ रहे हैं। गुरुवार को दोपहर 1 बजे तक जिले में कुल 30.78फीसदी लोगों ने अपने मतादिधकार का प्रयोग कर लिया है। हालांकि वोटिंग की गति बहुत धीमी है। शहर में वोटिंग के लिए 340 मतदान केन्द्रों के 1195 बूथों पर वोटिंग जारी है। कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं। एक कंपनी बीएसएफ, तीन कंपनी पीएसी को मिलाकर 5500 जवान तैनात किए गए हैं। इस बीच शहर के बानखाना क्षेत्र में एक फर्जी वोटर पकड़ा गया है। वह किसी और के नाम का वोट डालने आया था। शिकायत पर पुलिस अधिकारियों ने तत्काल पहुंचकर उसे हिरासत में ले लिया।
164 लोग हिरासत में
निकाय चुनाव के मतदान केंद्रों के आसपास घूमने वाले 164 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। एसएसपी प्रभाकर चौधरी के अनुसार ये सभी पोलिंग सेंटर के अन्दर और आसपास अनाधिकृत रूप से घूम रहे थे। इन पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इसमें से नगर क्षेत्र से 87 और ग्रामीण क्षेत्र से 77 व्यक्ति पकड़े गए हैं।
मृतकों के वोट, लेकिन जिन्दों के नाम गायब
नगर निकाय चुनाव के लिए हो रहे मतदान के दिन वोटर लिस्ट में गड़ेबड़ी की अनेक शिकायतें देखने को मिलीं। अनेक बूथों पर लोग वोटर लिस्ट में नाम न होने के कारण अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर सके। जबकि लिस्ट में कई ऐसे लोगों के नाम शामिल हैं, जो कई साल पहले मर चुके हैं।
निकाय चुनाव में कुल 372 वार्ड
नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायतों में कुल 372 वार्ड हैं। इनमें नगर निगम के 80 वार्ड हैं। नगर निगम में 8,47,763 मतदाता व 650 मतदेय स्थल जबकि नगर पालिका परिषद व नगर पंचायतो में 4,84,413 मतदाता व 545 मतदेय स्थल हैं। 340 मतदान केंद्रो के कुल 1195 मतदेय स्थल है।
प्रदेश के वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री डॉ. अरुण कुमार ने सुबह ही वोट डाल दिया था। दोपहर में पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं सांसद संतोष गंगवार परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे।
बरेली को सभी नगरीय निकायों को 77 सेक्टर व 33 जोन में बांटा गया है। वहीं 160 अति संवदेनशील बूथों पर विडियो कैमरे व ड्रोन की मदद ली जा रही है। 145 स्थानों पर पुलिसकर्मियों को बॉडी वार्न कैमरे दिए गए हैं। जिन्हें पुलिस लाइन में बनाए गए कंट्रोल रूम से सर्वर से जोड़ा गया है। इनमें लाइव वीडियो व ऑडियो रिकार्डिंग होगी। कंट्रोल रूम से किसी भी समय इन कैमरों के माध्यम से हर प्रकार की गतिविधि को लाइव देखा जा सकेगा।
बुधवार शाम पहुंची सभी पोलिंग पार्टी
बरेली कॉलेज और पुलिस लाइन से सभी पोलिंग पार्टियां बुधवार को बूथों पर रवाना हो गई। शाम तक सभी मतदान केंद्रों पर पहुंच चुकी थीं। डीएम शिवाकांत द्विवेदी, एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने सभी व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए पोलिंग पार्टियों को आवश्यक निर्देश दिये। जिला निर्वाचन अधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन कराया जा रहा है। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
जोनल मजिस्ट्रेट सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। ड्रोन कैमरों की भी मदद ली जा रही है। शाम को 5 बजे तक होना है इसके बाद कोई भी मतदाता वोट नहीं डाल पाएगा। लेकिन जो मतदाता शाम के 5 बजे से पहले मतदान केंद्र तक पहुंच जाएंग।. उनकी वोट डलवाई जाएगी।
बवालियों पर कड़ी नजर
एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि पूरे जिले में सुरक्षा कड़ी की गई है। यदि किसी ने माहौल बिगाड़ने का कोशिश की तो पुलिस सख्ती से निपटेगी और जेल भेजा जाएगा। कोई भी वोटर डरे नहीं। यदि कहीं किसी को धमकाने का प्रयास किया गया तो एफआईआर दर्ज कर सीधे जेल भेजा जाएगा।