शरद सक्सेना, आँवला (बरेली)। नगर पालिका परिषद बोर्ड ने 31 करोड़ के अनुमानित आय व 30 करोड़ 98 लाख 64 हजार 4 सौ रूपए के व्यय के साथ ही एक लाख 35 हजार 600 के लाभ के बजट पर सहमति की मोहर लगा दी। बजट में एक करोड़ रूपए से दलित गरीब असहाय जनता हेतु प्रावधान किया गया है। वहीं 19 करोड़ की लागत से नगर की सड़कें चमचमाएंगी तथा सड़कों का निर्माण होगा।

शनिवार को नगर पालिका परिषद बोर्ड की बैठक पालिका सभागार में हुई। यह बोर्ड की 5वीं बैठक थी। इसमें अधिशासी अधिकारी राजेश सक्सेना ने एजेंडे के बिन्दुओं समस्त सदस्यों के सामने प्रस्तुत किये। एजण्ेडे के प्रमुख तीन में से दो बिन्दुओं पर पालिका सदस्यों की सहमति न बन पाने के चलते उनको निरस्त कर दिया गया।

सभासदों ने दर्ज कराई असहमति

पालिका ईओ राजेश सक्सेना ने सदस्यों के समक्ष प्रस्ताव रखा कि बोर्ड उनको व चेयरमैन संजीव सक्सेना को पथ-प्रकाश व्यवस्था हेतु उपकरण व सामग्री, जलनिकासी, सफाई हेतु उपकरण व अन्य, यातायात हेतु सड़क, इंटरलॉकिंग आदि महत्वपूर्ण कार्य कराने हेतु अधिकृत कर दें। इस पर कुछ सभासदों को छोड़कर सभी ने अपनी असहमति दर्ज कराई।

इसके अलावा जलमूल्य 3 रूपए से बढ़ाकर 50 रू0 प्रतिमाह करने पर भी कुछ सभासदों ने कहा कि सिंचाईमंत्री जनता को निःशुल्क जल पहुंचाने की बात कर रहे हैं, ऐसे में जलकर बढ़ाए जाने को कोई औचित्य ही नहीं है। आगे से इस प्रस्ताव को बोर्ड की बैठक में न लाया जाए। बैठक में सभासद संजय अग्रवाल बॉबी ने कहा कि समूचे नगर मे प्राइवेट लोगों द्वारा जगह जगह जेनरेटर के तार बिछा रखे हैं तथा पालिका की सम्पत्ति पर फ्लैक्स लगा रखी है, इनको हटवाया जाए। इसके अलावा शहर की आबादी के हिसाब से एक अन्य ओवरहेड टैंक का निर्माण कराने का भी प्रस्ताव रखा।

चेयरमैन संजीव सक्सेना ने बोर्ड की बैठक में कहा कि जब तक नगर क्षेत्र के अंदर प्रदेश सरकार की कान्हा योजना के तहत गौशाला नहीं बन जाती है तब तक बेसहारा गौवंशीय पशु हेतु इस गौशाला की हालत में सुधार करके इसको इस्तेमाल किया जाए जिस पर सभी सदस्यों ने अपनी सहमति व्यक्त कर दी। बता दें कि ‘‘बरेली लाइव’’ ने नगर के बाहर जीर्णशीर्ण पड़ी गौशाला का मुद्दा प्रमुखता से प्रकाशित किया था।

इसके अलावा चेयरमैन ने कहा कि भवन कर निर्धारण में अनेक दिक्क्तें भवन नामांतर न हो पाने के चलते आ रही हैं। इससे पालिका की आय की क्षति भी हो रही है। ऐसे में भवन नामांतरण प्रक्रिया के तहत समाचार पत्रों में विज्ञप्ति निकलवा कर भवन मालिक के नाम पालिका टैक्स लगाये। इससे पालिका की आय में भी बढ़ोत्तरी होगी।

चेयरमैन को 15 हजार यात्रा भत्ता की मंजूरी

ईओ राजेश सक्सेना द्वारा नगर पालिका चेयरमैन को यात्रा भत्ता हेतु 15 हजार रू0 प्रतिमाह देने का प्रस्ताव सभी सदस्यों द्वारा एक सुर में पास कर दिया गया। बैठक में महिला सभासद पूरे समय चुप्पी साधे रहीं। इस दौरान रामवीर प्रजापति, लालिता देवी, शगुफ्ता सैफी, लालमन मौर्य, इरफान सिद्दीकी, रईस अहमद कल्लू, मुहम्मद समर, चन्द्रशेखर, लज्जावती, सहित काफी लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!