नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अपने संबोधन में देशवासियों से कोरोना वायरस की मौजूदा स्थिति और अनलॉक-2 आदि मुद्दों पर बात की। इस दौरान उन्होंने 80 करोड़ देशवासियों को नवंबर तक मुफ्त अनाज देने का बड़ा ऐलान भी किया। हालांकि, उन्होंने अपने संबोधन में चीन के साथ वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर चल रहे तनाव का एक बार भी जिक्र नहीं किया।
चीन के मुद्दे पर लगातार केंद्र सरकार को घेर रहे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन से पहले ही उनसे चीन के मसले पर सरकार का पक्ष और कार्रवाई के बारे में जानकारी रखने की अपील की थी। राहुल ने ट्वीट के जरिए कहा था, “चीन के सैनिक लद्दाख में 4 जगहों पर बैठे हैं। नरेंद्र मोदी जी आप देश को बताइयेगा की चीन की फौज को हिंदुस्तान से कब निकालेंगे और कैसे?”
राहुल गांधी के संदेश को दरकिनार करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में चीन के मसले का जिक्र तक नहीं किया। इसके बाद से कांग्रेस और राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा। प्रधानमंत्री के संबोधन के तुरंत बाद राहुल गांधी ने ट्वीट कर शायराना अंदाज में तंज कसा। उन्होंने ट्वीट में लिखा, “तू इधर उधर की न बात कर, ये बता कि क़ाफ़िला कैसे लुटा, मुझे रहज़नों से गिला तो है, पर तेरी रहबरी का सवाल है।”
कांग्रेस की ओर से भी मोदी पर हमला किया गया। कांग्रेस के आफिशियल ट्वीटर हैंडल से ट्वीट किया गया कि “प्रधानमंत्री मोदी की ओर से चीन की निंदा करना को दूर की बात है, वह चीन के मसले पर देशवासियों से बात करने में भी डरते हैं।”
हालांकि कांग्रेस की ओर से ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ भी की गई। कांग्रेस ने कहा, “हमें यह सुनकर खुशी हुई कि पीएम मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती की सलाह पर ध्यान दिया है। उनकी सलाह को मानते हुए गरीबों को मुफ्त भोजन देने के प्रावधानों का विस्तार किया गया है।”
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…