BareillyLive : 57 वी नेशनल क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप (महिला/ पुरुष ,बालक एवं बालिका (20वर्ष, 18 वर्ष, एवं 16 वर्ष) का आयोजन सुअलकुची, गुवाहाटी (आसाम) में 8 जनवरी 2023 को आयोजित की आ रही है जिसमें समस्त भारत के प्रदेश के खिलाड़ी भाग लेंगे l क्रॉस कंट्री का आयोजन एथलेटिक फेडरेशन ऑफ इंडिया के नियमानुसार किया जाएगा l इसमें हर आयु वर्ग में छह खिलाड़ी भाग लेंगे तथा टीम चैंपियनशिप हेतु चार खिलाड़ियों को रेस पूरी करना अनिवार्य होगा तथा इसमें जिस टीम के सबसे कम अंक होंगे वह विजेता घोषित होगी। आलम आर्मी स्पोर्ट्स एकेडमी की होनहार एथलीट काजल चक्रवर्ती का चयन महिला वर्ग की 10 किलोमीटर दौड़ हेतु किया गया है, काजल उत्तर प्रदेश का राष्ट्रीय क्रॉस कंट्री में प्रतिनिधित्व करेगी l काजल इससे पूर्व भी कई प्रतियोगिताओं में अपना परचम फहरा चुकी हैं l वही एथलेटिक कोच एवं सचिव जिला एथलेटिक्स संघ बरेली साहिबे आलम को एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश एथलेटिक्स संघ ने दी है, उनको उत्तर प्रदेश एथलेटिक टीम का मैनेजर नियुक्त किया गया है, साहिबे आलम इससे पूर्व भी कई राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अपने कुशल कार्य प्रणाली से टीम मैनेजर एवं टेक्निकल ऑफिशियल नामांकित किए जा चुके हैं खास बात यह है कि गुरु एवं शिष्य दोनों का चयन नेशनल क्रॉस कंट्री हेतु किया गया है l दोनों की इस बड़ी उपलब्धि पर नवाब मुजाहिद हसन खान, अध्यक्ष जिला एथलेटिक संघ बरेली, हरीश अरोड़ा, डॉक्टर ऋतुराज फिजियो थैरेपिस्ट, अवधेश सक्सेना वरिष्ठ अधिवक्ता, हरपाल सिंह मौर्य, जितेंद्र यादव क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी बरेली, नंदकिशोर एडवोकेट अधिवक्ता हाई कोर्ट एवं समस्त खिलाड़ियों ने शुभकामनाएं दीl
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…