बरेली। राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर अंतरराष्ट्रीय कायस्थ परिवार के तत्वावधान में पांचालपुरी में सम्मान कार्यक्रम एवं विचारगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए डॉ विमित वर्मा एवं डॉ दीपक सक्सेना को चिकित्सा शिरोमणि-2021 सम्मान से अलंकृत किया गया। सम्मान स्वरूप उत्तरीय, प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह संस्था के पदाधिकारियों ने प्रदान किए
कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान चित्रगुप्त के चित्र पर माल्यार्पण एवं वंदना से हुआ। अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष उपमेंद्र सक्सेना एडवोकेट ने की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज समाज में अपनत्व का अभाव है। भौतिकवाद को ही महत्त्व दिया जा रहा है। ऐसी परिस्थिति में चिकित्सकों का भी यह दायित्व है कि वे चिकित्सा के माध्यम से समाज में मानवीय मूल्यों की रक्षा करें। ऐसे चिकित्सकों को सम्मानित करके उनका मनोबल बढ़ाने की आवश्यकता है।
प्रदेश प्रवक्ता योगेश जौहरी ने कहा कि चिकित्सक वास्तव में देवदूत हैं जो अपनी भूख-प्यास को भूलकर कोरोना काल में भी दिन-रात लोगों की जान बचाने को सेवा करते रहे। आज चिकित्सा दिवस पर उन्हें सम्मानित करना संस्था और हम सब के लिए अत्यंत गौरव की बात है।
इस अवसर पर समीर बिसरिया एडवोकेट, शंकर स्वरूप सक्सेना, संजय सक्सेना, सियाराम, सुनील सक्सेना, प्रमोद सक्सेना, अनुज सक्सेना आदि उपस्थित रहे। संचालन श्जगदीश निमिष ने किया। योगेश जौहरी ने आभार व्यक्त किया।
Bareillylive : 21वीं वाहिनी एनसीसी बरेली के तत्वाधान में एनसीसी डे के उपलक्ष में शुक्रवार…
Bareillylive : जिले के कैंट थाना क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना में एक महिला की…
BareillyLive : विगत कई वर्षों के बाद एक बार पुनः श्री श्याम सहारा सेवा समिति,…
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…