Bareillylive : राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान ने मासिक धर्म संक्रमण से बचाव के लिए “हमारी किशोरी हमारा आधार” अभियान के तहत बृजरानी भारतीय शिक्षा मंदिर रिठौरा बरेली में महिलाओं के बीच शिविर लगाकर महिलाओं को जागरुक किया, इस दौरान राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष बिंदु सक्सेना ने महिलाओं को बताया कि बारिश का मौसम गर्मी से राहत दिलाता है लेकिन त्वचा की कई समस्याएं सौगात में भी लाता है उमस बढ़ने से शरीर में कई तरह की परेशानियां होने लगती हैं इस मौसम में महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान ज्यादा परेशानी होती है हर महीने होने वाले मासिक धर्म के दौरान सेनेटरी पैड का इस्तेमाल सही तरीके से न करने से बरसात में त्वचा पर इंफेक्शन का खतरा बढ़ने लगता है इस मौसम में महिलाओं को योनि इन्फेक्शन जैसे यूरिनरी ट्रैक संक्रमण, प्रजनन पथ का संक्रमण तथा अन्य विभिन्न प्रकार के इन्फेक्शन के बढ़ने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं मानसून के दौरान सही तरह के हाइजीन को नजर अंदाज किया जाए तो विभिन्न प्रकार की समस्याएं हो सकती हैं बरसात के दौरान योनि को साफ और सूखा रखने के लिए अत्यधिक सावधानी रखनी पड़ती है किशोरी एवं महिलाओं की योनि में बरसात के दौरान नमी अत्यधिक बढ़ जाती है जिससे वैजाइना में पीएच स्तर कम हो जाता है जिसके परिणाम स्वरूप महिलाओं को वजाइनल संक्रमण विशेष रूप से फंगल के प्रति अत्यधिक संवेदनशील हो जाता है ऐसे में अत्यधिक सावधानी बरतने की जरूरत है हमारी किशोरी हमारा आधार कार्यक्रम में राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान के राष्ट्रीय महामंत्री नरेंद्र पाल, संरक्षक जे. आर गुप्ता, कृष्ण स्वरूप सक्सेना, अनुज सक्सेना, बृजरानी भारतीय शिक्षा मंदिर की प्रधानाचार्य दिनेश कुमारी, रोशनी साहू, खुशबू कश्यप, कमलेश, डल्ली देवी, पूजा, पायल वर्मा, पलक जायसवाल, रेखा जायसवाल, शशि शर्मा, अनीता गोस्वामी, माया, राखी, अनीता शर्मा, गुड्डी देवी, कमलेश, मुन्नी प्रजापति, कशिश वर्मा, श्वेता गंगवार, सुगंधा शर्मा आदि क्षेत्र की तमाम महिलाएं एवं किशोरियां मौजूद रही।

error: Content is protected !!