Bareilly News

अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार कल्याण ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने की पीड़ित लड़की की मदद

BareillyLive : शनिवार को अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार कल्याण ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष रणविजय सिंह रघुवंशी द्वारा अपनी टीम के साथ पीलीभीत आना हुआ, उन्होंने पीड़ित लड़की से मुलाकात की एवं उससे उसकी समस्या जानी। जानकारी के अनुसार पीड़ित काजल ठाकुर ने लगभग 2 वर्ष पहले बरेली निवासी शानू ठाकुर पर बलात्कार का आरोप लगाया था इसके पश्चात काजल ठाकुर ने कई थाने और चौकी के चक्कर लगाए, साथ– साथ उसका एसएसपी और एडीजी ऑफिस में भी कई बार जाना हुआ। काफी मशक्कत के बाद काजल ठाकुर का मेडिकल कराया गया उसके पश्चात आरोपी शानू ठाकुर को जेल भेज दिया गया। इसके कुछ समय पश्चात शानू ठाकुर की बहन कोमल ठाकुर द्वारा भी काजल ठाकुर एवं उसके पिता एवं जीजा पर मुकदमा दर्ज करने का दबाव बनाना शुरू कर दिया गया उसने पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की लेकिन पुलिस अधिकारियों ने मुकदमा दर्ज नहीं किया उनका कहना था यह मुकदमा फर्जी है यह सिर्फ क्रॉस मुकदमा दर्ज करवा रही है। उसके पश्चात कोमल ठाकुर द्वारा एडीजी ऑफिस के सामने जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया गया उसके बाद अधिकारियों ने कोमल ठाकुर के द्वारा मुकदमा दर्ज कर दिया गया लेकिन पुलिस ने जब उससे मेडिकल कराने को कहा तो उसने साफ मना कर दिया तब भी पुलिस ने मजबूर होकर काजल ठाकुर के पिता एवं उसके जीजा पर पर बलात्कार का आरोप लगाया तब हम काजल ठाकुर पर अपने पिता एवं अपने जीजा द्वारा बलात्कार करने में सहयोग का आरोप लगाया है उसके पश्चात काजल ठाकुर ने आरोप को गलत ठहराते हुए अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई लेकिन किसी भी अधिकारी द्वारा उसकी एक न सुनी गई, थाना प्रभारी सुनगढ़ी उसके जीजा को इसे उठाकर पीलीभीत ले गए उसके पश्चात उसने 30 मार्च को थाना सुनगढ़ी पीलीभीत पर आत्महत्या का प्रयास किया गया जिसमें उसने एवं उसकी मां ने कुछ जहरीला पदार्थ खाया एवं काजल ठाकुर ने काटकर आत्महत्या का प्रयास किया पुलिस द्वारा उसे महिला जिला अस्पताल एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उसकी हालत में सुधार दिखाई दे रहा है। राष्ट्रीय अध्यक्ष रणविजय सिंह रघुवंशी पीड़िता से मुलाकात के दौरान उसे भरोसा दिलाया उसके साथ नाइंसाफी नहीं होने देंगे। पीड़िता ने विपक्षी लड़की के भाई पर भी आरोप लगाया है कि उसके द्वारा काजल ठाकुर से पैसे की मांग निरंतर की जा रही है उसने इस बात के साक्ष्य मीडिया के सामने भी प्रस्तुत किए हैं आज अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार कल्याण ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष रणवीर सिंह रघुवंशी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनुराग शर्मा राष्ट्रीय संगठन सचिव सहीर खान, मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा शीला कश्यप जिला अध्यक्ष बरेली पंकज पटेल आदि अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता जनपद बरेली से चलकर पीलीभीत पहुंचे उनके द्वारा लड़की से हॉस्पिटल में मुलाकात की गई एवं थाना प्रभारी से मुलाकात करके लड़की की मदद के संबंध में बात की। राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने मीडिया से बातचीत करने का दौरान बताया, किसी भी बेगुनाह को जेल नहीं भेजा जाएगा जो गुनहगार है उसे बख्शा नहीं जाएगा।

जिला संवाददाता अभिनय रस्तोगी की रिपोर्ट

Sachin Shyam Bhartiya

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago