News

पिछडों, दलितों और अल्पसंख्यकों को दबाने का षड्यंत्र कर रहे CM योगी : केशव देव मौर्य

बदायूं । महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव देव मौर्य ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता झूठ बोलकर प्रदेश की जनता को गुमराह कर रहे हैं। प्रदेश की जनता 2022 के चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को सबक सिखा देगी। प्रदेश के मुख्यमंत्री पिछड़ों दलितों व अल्पसंख्यक सहित समाज के कमजोर वर्गों को दबाने का षड्यंत्र कर रहे हैं।

पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशवदेव मौर्य ने कहा कि भाजपा के नेताओ ने झूठ बोलकर प्रदेश की जनता को गुमराह किया है। पिछले विधानसभा चुनावों में मुख्यमंत्री का चेहरा बनाने वाले मौर्य, शाक्य, कुशवाहा, सैनी समाज के व्यक्ति को चुनाव के बाद बैठने को स्टूल दिया जाता है जबकि अन्य भाजपा कुर्सी पर बैठते हैं। भाजपा के एक अन्य वरिष्ठ नेता द्वारा मंच पर उनका हाथ झटक दिया जाता है व मंच पर उनको डाँट दिया जाता है।

चुनाव के बाद उन्हें उपमुख्यमंत्री बना दिया जाता है जो कि संवैधानिक पद ही नही है। जो व्यक्ति भाजपा में अपना सम्मान बनाकर नहीं रखा सकता वो समाज के हितों के लिए कैसे लड़ सकता है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पिछडों, दलितों व अल्पसंख्यक सहित समाज के कमजोर वर्गों को दबाने का षड्यंत्र कर रहे हैं। वो ये भूल रहे हैं इन्हीं के वोट से भाजपा की सरकार बनी और वो पिछले दरवाजे से मुख्यमंत्री बन गए। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा सरकार अन्य सामान्य जातियों को पिछड़ी जातियों में शामिल करना चाहती है परंतु पिछड़ी जाति के आरक्षण का कोटा नहीं बढ़ाना चाहती। ये पिछड़ी जातियों के पतन का एक षड्यंत्र है।

उन्होंने बदायूँ के पिछले लोकसभा चुनाव परिणाम पर कहा कि यहां अधिकारियों ने गिने हुए वोटों में कम वोट दर्शाकर धर्मेन्द्र यादव को बेईमानी से चुनाव हरा दिया इसीलिए मामला न्यायलय में है और उम्मीद है उसके परिणाम सकारात्मक होंगे।

इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह यादव,पूर्व विधायक आशुतोष मौर्य, पूर्व मंत्री विमल कृष्ण अग्रवाल, पूर्व डीसीबी चेयरमैन ब्रजेश यादव, जिलामहासचिव यासीन गद्दी, बदन सिंह सैनी, रामेंद्र शाक्य, प्रभात अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

Vishal Gupta 'Ajmera'

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago