BareillyLive. बरेली के विष्णु इण्टर कॉलेज में मंगलवार को सड़क सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें छात्रों ने पोस्टर प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता और स्लोगन प्रतियोगिता में भाग लेकर सड़क सुरक्षा का संदेश दिया और शपथ ग्रहण की। छात्रों ने यातायात गीत भी सुनाया।
भाषण प्रतियोगिता में अनुराग, पुनीत, अरुण ने प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया। चित्रकला में पुनीत, अरुण और अनुराग ही क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय रहे।
क्विज प्रतियोगिता में सभी छात्रों ने भाग लिया। उसमें अनुराग, यश लोधी, राघव, विकास, मुकुल वर्मा आदि विजेता रहे। प्रतियोगिता में कक्षा 9 से 12 तक के छात्र उपस्थित रहे।
छात्रों को सम्बोधित करते हुए शिक्षक विजय यादव ने कहा कि वाहन का बीमा अति आवश्यक है। बिना बीमा के वाहन नहीं चलाना चाहिए। शिक्षक अजीत सिंह ने छात्रों को ट्रैफिक नियमों की विस्तृत जानकारी दी। सुधीर वीर विक्रम सिंह ने छात्रों को स्कूल में वाहन ना लाने की चेतावनी दी। कहा कि जब तक आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस ना हो, वाहन ना चलाएं।
कार्यक्रम में विजय यादव, अजीत कुमार सिंह, सुशील कुमार शर्मा, सुधीर वीर विक्रम उपस्थित रहे। अंत में प्रधानाचार्य ने 18 साल से कम बच्चों को वाहन नहीं चलाने की कड़ी चेतावनी दी। कार्यक्रम नोडल अधिकारी प्रवीण कुमार शर्मा द्वारा सम्पन्न कराया गया।