शरद सक्सेना, आँवला (बरेली)। इंडियन फारमर्स फर्टिलाइजर कोआपरेटिव यानि इफको की आँवला इकाई में इन दिनों राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। आज 48वें राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस पर कार्यकारी निदेशक जी.के. गौतम ने इफको कर्मियों को सुरक्षा शपथ दिलायी। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारम्भ उन्होंने ध्वजारोहण करके किया।
अग्नि एंव सुरक्षा भवन परिसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में श्री गौतम ने सुरक्षा प्रबधंन और सुरक्षित संचालन प्रक्रिया पर जोर दिया। कहा कि यह एक निरंतर प्रक्रिया का हिस्सा है, जिससे रासायनिक सयंत्र में खतरे जोखिम एंव दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है ।
अग्नि एवं संरक्षा के वरिष्ठ प्रबधंकए.के. पाण्डेय ने बताया कि इफको आंवला सयंत्र ने 2566 दिन (7 वर्ष 1महीना 10 दिन) दुर्घटना मुक्त पूर्ण किये जो कि इफको आंवला इकाई संयत्र की एक बड़ी उपलब्धि है ।
इस अवसर पर अग्नि एंव सुरक्षा उपकरणों की प्रदर्शनी का भी उद्घाटन कार्यकारी निदेशक जी.के.गौतम ने किया। इस प्रदर्शनी में भिन्न प्रकार के सुरक्षा एवं अग्नि उपकरणों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही सयंत्र के महत्वपूर्ण स्थलों पर स्लोगन चस्पा किये गये।
इस मौके पर आई सी झा, राकेश पुरी, अतुल गर्ग, वेंकट एस के, एसी गुप्ता, के.के सिंह, एके शुक्ला, संजीव सक्सेना, ए.के पाण्डेय और आँवला इम्प्लाइज यूनियन के अध्यक्ष सुदामा यादव, महामंत्री जीतेंद्र कुमार, ऑफीसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष हरीश रावत, महामंत्री राम सिंह सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…